एक्शन में सीएम योगी, जीरे टॉलरेंस की नीति के तहत सोनभद्र के जिलाधिकारी टीके शिबू को किया निलंबित

उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से कहा गया है कि सोनभद्र जिलाधिकारी टीके शिबू के विरुद्ध जिले में खनन और अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही थी। इसके अलावा इनके खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी करप्शन करने की शिकायत की थी।

सोनभद्र: सीएम योगी ने जीरे टॉलरेंस की नीति के बड़ा एक्शन लिया है। खनन और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार व यूपी चुनाव के दौरान लापरवाही के आरोपों पर सोनभद्र के जिलाधिकारी टीके शिबू को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह जल्द ही नए जिलाधिकारी की नियुक्ति होगी। आरोपों की जांच वाराणसी मंडल के आयुक्त को सौंपी गई है।

डीएम के ऊपर बैठाई गई विभागीय जांच 
2012 बैच के आईएएस अधिकारी टीके शिबू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सीएम योगी ने स्पष्ट कर दिया है कि पूर्व की भांति ही भष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति इस कार्यकाल में भी सक्ती से लागू रहेगी। इस कार्रवाई के बाद डीएम के ऊपर विभागीय जांच बैठा दी गई है। वाराणसी के कमिश्नर को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है।

Latest Videos

चुनाव के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान भी जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में भी उन्होंने लापरवाही बरती थी। पोस्टल बैलेट पेपर सील नहीं किया गया जिसके कारण पूरे जिले का मतदान निरस्त करने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

टी के शिबू के खिलाफ खनन, जिला न्यास समिति और अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थीं। यूपी विधानसभा चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में लापरवाही के कारण पूरे जिले का दोबारा मतदान कराने स्थिति हो जाने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है। वहीं टी के शिबू को राजस्व परिषद कार्यालय लखनऊ से सम्बद्घ कर दिया गया है।

माफिया सरगना ध्रुव सिंह कुंटू समेत नौ सदस्यों को 10 साल की सजा, गैंगेस्टर एक्ट के तहत आया फैसला

पूर्व मंत्री मोहसिन रजा को बनाया गया यूपी हज कमेटी का अध्यक्ष, सीएम योगी की टीम में नहीं मिली थी जगह

अयोध्या में मासूम के साथ हुई दरिंदगी पर अखिलेश ने सरकार को घेरा, कहा- सरकार दोषियों को बचाना क्यों चाहती

Share this article
click me!

Latest Videos

Barood Ki Holi:Udaipur की दिवाली वाली होली, 500 साल पुरानी है परंपरा, आतिशबाजी कर देगी हैरान
क्या है Hola Mohalla ? Holi के बाद Sikh ऐसे मनाते हैं यह त्योहार
Arvind Kejriwal अपनी पत्नी और CM Bhagwant Mann संग पहुंचे गोल्डन टेंपल, क्या कुछ कहा सुनिए?
Trump travel ban: ट्रंप प्रशासन लाएगा नया ट्रैवल बैन? 43 देशों के नागरिकों का वीजा बैन
परिवार के साथ Ayodhya पहुंचे पूर्व Cricketer VVS Laxman, Saryu Ghat पर की आरती