सार
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आज पीड़िता के परिवार से मिला हूं और उन्हें विश्वास दिलाया कि सपा इनके साथ है, कानूनी और आर्थिक मदद करेगी। अखिलेश यादव अयोध्या रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, योगी सरकार की कानून व्यवस्था को फेल बताया।
लखनऊ: अयोध्या में पांच साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना अखिलेश यादव ने एक बार फिर सरकार को घेरा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दोषी पर कार्रवाई न होने के चलते सरकार पर कई सवाल उठाए। अखिलेश यादव ने कहा, सरकार अभी तक नहीं जागी है। पीड़ित परिवार को अभी तक कोई मदद नहीं मिली है। पीड़ित परिवार न्याय चाहता है, आखिरकार सरकार कर क्या रही है?
अयोध्या रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आज पीड़िता के परिवार से मिला हूं और उन्हें विश्वास दिलाया कि सपा इनके साथ है, कानूनी और आर्थिक मदद करेगी। अखिलेश यादव अयोध्या रेप पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, योगी सरकार की कानून व्यवस्था को फेल बताया। उन्होंने कहा, अयोध्या में दुखद घटना घटी है, एक पांच साल की बेटी के साथ ऐसी घटना घटी की आज वो अस्पताल में हैं। अगले एक साल तक उसका इलाज चलेगा। दोषी व्यक्ति को सरकार पता नहीं क्यों बचाना चाहती है?
पुलिस ने की थी कार्रवाई
अयोध्या के खाकी अखाड़ा मोहल्ले में छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई दुराचार की घटना के आरोपी को पुलिस ने अगले दिन गिरफ्तार कर लिया था। एसएसपी शैलेष कुमार पाण्डेय के मुताबिक अभियुक्त ने जुर्म को स्वीकार कर लिया है। आरोपी की ही शिनाख्त पर बच्ची के रक्त लगे उसके कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। एसएसपी पाण्डेय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और साक्ष्य के आधार पर किसी अन्य की संलिप्तता सामने आने पर कार्यवाही की जाएगी।
ये था मामला
16 मार्च की रात को पीड़ित बच्ची पड़ोसी के यहां आयोजित भोज में शामिल होने गई थी और बच्चों के साथ खेल रही थी। इस दौरान टेंट हाउस के एक श्रमिक ने बच्ची को बुलाया और अपने साथ दूर सुनसान जगह ले जाकर हैवानियत की घटना को अंजाम दे डाला। बच्ची की चीखपुकार पर जब लोग दौड़े तो आरोपी भाग गया। लोगों ने बच्ची को श्रीराम अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे जिला महिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था।