सार
मोहसिन रजा की जगह पर सीएम योगी की टीम में युवा मुस्लिम चेहरे को जगह दी गई है। 33 साल के दानिश आजाद अंसारी यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण, हज और वक्फ बोर्ड के मंत्री बनाए गए हैं। बता दें कि इससे पहले मोहसिन रजा योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री थे।
लखनऊ: योगी के नए मंत्रीमंडल में कुछ पुराने चेहरों को जगह नहीं मिली। जिनमें से एक नाम है पूर्व मंत्री मोहसिन रजा। हालांकि मंत्री पद तो नहीं मिला है लेकिन सरकार ने गुरुवार को यूपी हज कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। मोहसिन रजा की जगह पर सीएम योगी की टीम में युवा मुस्लिम चेहरे को जगह दी गई है। 33 साल के दानिश आजाद अंसारी यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण, हज और वक्फ बोर्ड के मंत्री बनाए गए हैं। बता दें कि इससे पहले मोहसिन रजा योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री थे।
युवा चेहरे दानिश आजाद अंसारी को मिली सीएम योगी की टीम में जगह
बीते 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उनके साथ दो डिप्टी समेत 52 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। इसमें राज्य मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले दानिश आजाद अंसारी एकलौते मुस्लिम मंत्री है। वहीं मंत्री दानिश को अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। सीएम योगी के 2017 से 2022 के कार्यकाल में ये विभाग पूर्व मंत्री व एमएलसी मोहसिन रजा के पास था, लेकिन इस बार उनको योगी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया। वहीं मंत्री बनने के बाद दानिश आजाद अंसारी ने पीएम मोदी और सीएम योगी को मुसलमानों का सच्चा हितैषी बताया था।
मोहसिन रजा का राजनीतिक सफर
15 जनवरी 1968 में यूपी के उन्नाव शहर में जन्मे मोहसिन रजा ने रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। उनका मॉडलिंग और अभिनय में भी करियर था और 1995 में उन्हें प्रिंस लखनऊ के रूप में भी ताज पहनाया गया था। इसके बाद 2013 में वह अटल बिहारी बाजपेई से प्रेरित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उत्तर प्रदेश के 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद, उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया। वह जमींदारों के परिवार से आते है, जो सूफी सफीपुर शहर तक अपनी जड़ें जमाते है। वह स्वर्गीय सैयद जीना रजा नकवी के बेटे हैं। पिता जीना को बड़ी दृढ़ता के व्यक्ति के रूप में जाना जाता था।