प्रतापगढ़ में कई विकास परियोजनाओं का CM योगी ने किया लोकार्पण और शिलान्यास, सपा पर रहे हमलावर

हमने पूजा की तो पूरे चांद की पूजा की। पूर्णिमा के चांद की पूजा की। मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास पहले साल किया, तो दूसरे साल उसको तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया।

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने 27 दिसंबर को प्रतापगढ़ में कई विकास परियोजनाओं ( Development Project) का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस (Congress) के समय आज घोषणा होती थी, 10 साल बाद शिलान्यास, बनने में 20 साल लगते थे और तब भी बनता था, तो अधूरा रह जाता था। उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए अधूरे के लिए कोई जगह नहीं है। हमने पूजा की तो पूरे चांद की पूजा की। पूर्णिमा के चांद की पूजा की। मेडिकल कॉलेज (Medical College) का शिलान्यास पहले साल किया, तो दूसरे साल उसको तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया।

काली कमाई सामने आ जाएगी इसलिए करते थे नोटबंदी का विरोध 
योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पिछले 5 साल से सत्ता से बाहर हैं, आज उनके यहां दीवारों से किस तरीके से नोट पकड़े जा रहे हैं, ये देखने को मिल रहा है। पिछले तीन दिन से तस्वीरों को आप देख रहे होंगे। पिछली सरकारों में दलालों के माध्यम से पैसा पहुंच जाता था और फिर पैसा इस तरीके से दीवारों में चुनवा दिया जाता था। आज उस पैसे को इनकम टैक्स निकाल रहा है, तब गरीब का पैसा गरीब के घर बनाने में खर्च होगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब दीवारों से पैसा निकल रहा है, तब आपको समझ आ रहा होगा कि आखिर बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों कर रहा था। नोटबंदी का विरोध इसलिए करते थे कि वो काली कमाई सामने आ जाएगी।

Latest Videos

मंच पर चाचा-भतीजे के बीच होती थी मारपीट होती थी
सीएम योगी के इस बयान को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है। दरअसल उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई सरकारी एजेंसियों की छापेमारी को लेकर एसपी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जब मंच पर चाचा-भतीजे के बीच मारपीट होती थी, तब प्रदेश की जनता का क्या हाल कर रखा होगा। आप समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले एक हैंडपंप के लिए सिफारिश लगती थी। हैंडपंप के लिए पिछली सरकारों के नेताओं के पास लोग मजबूर होते थे। 120 गांवों में हम लोग आज पेयजल की सुविधा दे रहे हैं। वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन ऐसे काम करेगी, जैसे बीजेपी सरकार को देखकर दंगाई दूर-दूर तक नजर नहीं आते।

मुख्यमंत्री आवास पर गुंजी गुरुवाणी, CM योगी ने कहा- भारत की भक्ति व शक्ति का एक अद्भुत संगम है सिख परंपरा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara