CM योगी ने अमरोहा में 31 परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कहा- जहां दंगे होते थे, वहां अब गन्‍ने की खेती होती है

बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा के हसनपुर में 43 करोड़ की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्‍यास क‍िया। इस दौरान सीएम ने कहा क‍ि यह भीड़ यात्रा को ऐतिहासिक बना रही है, पांच साल पहले हमने कहा था कि गुंडों और दंगाइयों के लिए भाजपा सरकार भारी पड़ेगी, भाजपा ने पश्चिमी यूपी को दंगा मुक्त बनाया है।

अमरोहा: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) से पहले यूपी सरकार (UP Government) की ओर से लगातार अलग अलग परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया जा रहा है। इसी के सहारे वहां की जनता को साधने के लिए बीजेपी को विपक्ष पर हमला बोलने का एक बड़ा मौका भी मिल रहा है। बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने अमरोहा के हसनपुर में 43 करोड़ की 31 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्‍यास क‍िया। क्षेत्र के श्रीमती सुखदेवी इंटर कालेज के खेल मैदान में आयोज‍ित जनसभा के दौरान सीएम योगी ने सपा पर जमकर हमला बोला।  

बोले योगी- पश्चिमी यूपी को बनाया दंगा मुक्त
सीएम ने कहा क‍ि यह भीड़ यात्रा को ऐतिहासिक बना रही है, पांच साल पहले हमने कहा था कि गुंडों और दंगाइयों के लिए भाजपा सरकार भारी पड़ेगी, भाजपा ने पश्चिमी यूपी को दंगा मुक्त बनाया है। विकास की बयार वह रही है। 2017 से पहले लोगों को विकास नहीं मिलता था, तीन दिन पहले पता चल गया क‍ि पैसा कहां जाता था, इस पैसे को दीवार तोड़कर हमने न‍िकाला। 2017 से पहले कोई प्रदेश में नहीं आता था, यूपी के नाम से डरते थे लोग, यहां तुष्टिकरण की नीति थी। जहां दंगे होते थे, वहां अब गन्‍ने की खेती होती है।

Latest Videos

सीएम योगी ने कहा क‍ि आठ चीनी मिलों को नया रूप दिया गया है। इनमें अमरोहा भी शामिल है, साढ़े चार साल में गन्ना मूल्‍य का भुगतान पूरा किया गया है, कोरोना काल में हमने जीवन व जीविका बचाई। यूपी के कोरोना प्रबंधन को देश ने ओर देश के प्रबंधन को दुनिया ने सराहा। यही वजह है क‍ि आज हम पर‍ियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। हमनें कोरोना काल में भी योजनाओं को चालू रखा। वैक्सीन, राशन सब कुछ मुफ्त दिया। सीएम ने पूछा क‍ि किसने वैक्सीन लगवाई, उन्‍होंने सबसे अपील की क‍ि वैक्‍सीन लगवा लें।

पहले कावड़ यात्राओं पर लगाई जाती थी रोक
अमरोहा की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा क‍ि पश्चिम यूपी की कांवड़ यात्रा निकलती थी तो रोक लगाई जाती थी, दंगाइयों पर सपा-बसपा और कांग्रेस ने काबू नहीं किया, भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया। अयोध्या में राम मदिर बनाया, काशी में भी बन रहा है, फिर मथुरा वृन्दावन कैसे चूक जाएगा। वहां भी टीम गठित की है, गति देना शुरू कर दिया गया है। हमने नौकरी दी, सपा में चाचा-भतीजा वसूली करते थे। बहन जी के लिए अपना परिवार ही प्रदेश था, कांग्रेस का कोई वारिस ही नहीं है, हमारे लिए प्रदेश की जनता ही परिवार है। हमने किसानों के कर्ज माफ क‍िए, फसल का दाम दिया, बेट‍ियों को सुरक्षा दी। नौजवानों को नौकरी दी, जो कहा वो किया, लिहाजा यात्रा को समर्थन दीजिए। यह आपका आशीर्वाद है, पांच साल के विकास को देखिए। अगले तीन माह भाजपा के मिशन को दीज‍िए। सीएम ने भारत माता की जय के साथ संबोधन खत्‍म क‍िया।

Kanpur IT Raid:4 दिनों से निकल रहीं नोट की गड्डियां, बबुआ इसीलिए करता था नोटबंदी का विरोध: CM योगी

आतंकवादियों को प्रेरित और पोषित करती आई है कांग्रेस: CM योगी

अनुदेशक व रसोइया संवाद कार्यक्रम में CM योगी की बड़ी घोषणा, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna