CM योगी ने आगरा पहुंच कर शहीद पृथ्वी सिंह को दी श्रद्धांजलि, किया ये बड़ा ऐलान

सीएम योगी ने कहा कि मैं आज विंग कमांडर के परिवारजनों से मिलने आगरा आया हूँ। सरकार परिवार के साथ पूरी संवेदना रखती है,आज देश इस हादसे से आहत है। आज सभी भारतवासी अपनी संवेदनाओं के साथ सभी शहीदों के साथ खड़े हैं। हमने आगरा के शहीद के पिता और परिवारीजनो से मुलाकात की है। राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक संस्था का नाम शहीद के नाम रखा जाएगा। केंद्र और यूपी की तरफ से पूर्ण सहयोग शहीद के परिवार को दिया जाएगा। 

आगरा: कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में शहीद हुए आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Prithvi Singh) के सरन नगर स्थित आवास पर शुक्रवार शाम तकरीबन 3:36 बजे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पहुंचे। उन्होंने शहीद विंग कमांडर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शहीद के पिता सुरेंद्र सिंह को ढांढस बंधाया। वह शहीद के घर के करीब 20 मिनट रुके। इसके बाद रवाना हो गए। 

पूरा देश शहीद परिवार के साथ खड़ा है: CM योगी

Latest Videos

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मैं आज विंग कामण्डर के परिवारजनों से मिलने आगरा आया हूँ। सरकार परिवार के साथ पूरी संवेदना रखती है,आज देश इस हादसे से आहत है। आज सभी भारतवासी अपनी संवेदनाओं के साथ सभी शहीदों के साथ खड़े हैं। हमने आगरा के शहीद के पिता और परिवारीजनो से मुलाकात की है। राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक संस्था का नाम शहीद के नाम रखा जाएगा। केंद्र और यूपी की तरफ से पूर्ण सहयोग शहीद के परिवार को दिया जाएगा। 

शाम तक आ सकता है पार्थिव शरीर

विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान आगरा के सरन नगर (दयालबाग) के रहने वाले थे। सीडीएस बिपिन रावत के साथ वह भी बुधवार को हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए थे। उनके निधन से सरन नगर की हर आंख नम है, गली में मातम छाया हुआ है। उनका पार्थिव शरीर देर रात तक आगरा पहुंचने की संभावना है। उनका अंतिम संस्कार अब ताजगंज शमशान घाट पर होगा। पहले पोइया घाट पर अंतिम संस्कार होना था। परिजनों की इच्छा अनुसार अंतिम संस्कार का स्थान बदला गया है। 

CDS बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गए CM योगी, इन बातों को किया याद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market