Special Story: 'भगवा होली' खेलने गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी, जानें कैसी चल रहीं तैयारियां

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा की तरह इस बार भी अपने गृहनगर गोरखपुर में रंगों का त्योहार होली पूरे धूमधाम से मनाएंगे। सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ स्थानीय पदाधिकारियों और करीबी लोगों से मुलाकात करेंगे।

दिव्या गौरव
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली 2.0 सरकार की औपचारिक शुरूआत करने से पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर साल की तरह अपने गृहनगर गोरखपुर में रंगों के त्योहार को पूरे विधि विधान से मनाएंगे। सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ स्थानीय पदाधिकारियों और करीबी लोगों से मुलाकात करेंगे।

सीएम योगी गुरुवार यानी 17 मार्च को होलिका दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे और 19 मार्च को होली के पर्व पर निकलने वाले पारम्परिक जूलूस का नेतृत्व करेंगे। होली जूलूस 19 मार्च को स्थानीय घंटाघर से सुबह साढ़े आठ बजे प्रस्थान करेगा जो शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए लगभग आठ घंटे की यात्रा तय करने के बाद शिवावतारी बाबा गोरखनाथ के मंदिर पर समाप्त होगा।

Latest Videos

प्रशासन ने की खास तैयारी
गोरखपुर में इस बार होली विशेष है इसलिए प्रशासन ने भी विशेष तैयारी कर रखी है। इस मौके पर व्यवस्था में लगे जिम्मेदार अधिकारियों के अवकाश भी रद्द कर दिए गए हैं। नगर निगम और बिजली विभाग ने रूट के मार्गों पर लटकते हुए तारों एवं टूटी फूटी सड़कों के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि होली के बाद योगी सरकार के दूसरे संस्करण का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ में भव्य तरीके से मनाये जाने की योजना है जिसकी तारीख का ऐलान जल्द ही किये जाने की संभावना है।

Inside Story: यूपी चुनाव में जनता ने भाजपा के 26 सांसदों पर किया दिल खोलकर भरोसा, विपक्ष हुआ क्लीन स्वीप

दो वाहनों में भीषण टक्कर के बाद पिता-पुत्री की मौत, 21 लोग हुए घायल

Inside Story: यूपी चुनाव में जनता ने भाजपा के 26 सांसदों पर किया दिल खोलकर भरोसा, विपक्ष हुआ क्लीन स्वीप

Inside Story: MLC चुनाव में कानपुर-बुंदेखलंड की चार सीटों पर 30 दावेदार, बढ़ा रहे BJP की टेंशन

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh