वाराणसी के नमो घाट पर कॉलेज छात्रा ने दिखाई दबंगई, महिला सुरक्षाकर्मी के रोकने पर किया गाली-गलौज व मारपीट

Published : Jul 07, 2022, 02:24 PM IST
वाराणसी के नमो घाट पर कॉलेज छात्रा ने दिखाई दबंगई, महिला सुरक्षाकर्मी के रोकने पर किया गाली-गलौज व मारपीट

सार

यूपी के वाराणसी में स्थित नमो घाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कॉलेज की छात्रा दबंगई दिखाते हुए महिला सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट व गाली गलौज कर रही है। नमो घाट पर अंदर जाने को लेकर सुरक्षाकर्मी ने रोका तो छात्रा ने सुरक्षाकर्मी पर हाथ छोड़ दिया।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक कॉलेज छात्रा ने दबंगई दिखाते हुए महिला सुरक्षाकर्मी से भिड़ गई। गुरुवार को पीएम मोदी के आने से पहले युवती का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में चर्चित घाटों में से एक नमो घाट पर एक कॉलेज छात्रा की दबंगई का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि जींस और टॉप पहनी छात्रा महिला सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट और गालीगलौज कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह वीडियो बुधवार का है।

नमो घाट के मेन गेट पर सुरक्षाकर्मी ने छात्रा को रोका
दरअसल घाट पर सजावट का काम देख रहे लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य के कारण आम लोगों का प्रवेश बंद है। इसी दौरान कुछ लोगों के साथ एक युवती नमो घाट पर आई। नमो घाट के मेन गेट पर आई युवती अंदर जाने की जिद करने लगी। तभी गेट पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी ने मना किया तो छात्रा विवाद करने लगी। दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि छात्रा ने महिला सुरक्षाकर्मी पर हाथ छोड़ दिया। इतना ही नहीं दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी।

वीडियो में दिख रही छात्रा का नहीं चल रहा पता
नमो घाट पर मौजूद लोगों ने किसी प्रकार दोनों को अलग किया। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर आदमपुर पुलिस ने बताया कि थाने में किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। वीडियो में दिख रही छात्रा कहां की थी और उसका नाम क्या है ये भी पता नहीं चल पाया है। तो वहीं दूसरी ओर इस विवाद को लेकर नमो घाट पर घूमने आए पर्यटक व स्थानीय लोग तरह-तरह की बातें कर रहे है। इतना ही नहीं घाट किनारे रहने वालों ने यह भी बताया कि इस घटना आए दिन हो रही है।

लखनऊ: सेंटिनियल कॉलेज के बाहर सड़क पर लगी क्लास, बच्चों ने जमीन पर दरी बिछाकर की पढ़ाई, जानें पूरा मामला

NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू 8 जुलाई को आएंगी लखनऊ, पार्टी के नेताओं से करेंगी समर्थन की अपील

जानिए क्यों राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन कर रही है मायावती?

एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू 8 जुलाई को आएंगी लखनऊ, गैर भाजपाई दलों से भी होगी समर्थन की अपील

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ayodhya Non Veg Ban: राम मंदिर के 15 KM दायरे में नॉन-वेज पर इतनी सख्ती क्यों?
Delhi-NCR Weather: कोहरा, ठंड और बारिश-कहां क्या होने वाला है? IMD अलर्ट से बढ़ी टेंशन