
लखनऊ(Uttar Pradesh)। सीएए के विरोध की आड़ में कथित तौर पर हिंसा करने वाले उपद्रवियों पर यूपी प्रदेश पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया है। सूत्रों के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल के नेता राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के कार्यालय पहुंचे। उत्तर प्रदेश में हुए पुलिसियां उत्पीड़न और बर्बरता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
जांच के बाद कार्रवाई की मांग
सूत्रों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आयोग के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मुलाकात की। उनके समक्ष उत्तर प्रदेश में पुलिस बर्बरता के बारे में शिकायत की और जांच के बाद कार्रवाई की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में थे ये शामिल
प्रतिनिधि मंडल में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अजय कुमार लल्लू, मोहसिना किदवई, पी एल पुनिया, जितिन प्रसाद, सलमान ख़ुर्शीद,अभिषेक मनु सिंघवी, राजीव शुक्ला, आराधना मिश्रा मोना, इमरान मसूद, पंकज मलिक,शाहनवाज़ आलम शामिल थे।
कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
संसद के दोनों सदनों से पास संशोधित नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस ने शुरू से ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। एक दिन पहले ही कांग्रेस ने पीएम मोदी को संविधान की एक प्रति भेजते हुए कहा था कि सीएए में इस अनुच्छेद-14 का पूरी तरह उल्लंघन किया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।