स्कूल कैंपस में भिड़े 6th क्लास के 2 छात्र, पेट में घूंसा लगने से एक की मौत

Published : Jan 27, 2020, 05:53 PM ISTUpdated : Jan 27, 2020, 06:26 PM IST
स्कूल कैंपस में भिड़े 6th क्लास के 2 छात्र, पेट में घूंसा लगने से एक की मौत

सार

यूपी के लखीमपुर खीरी में स्कूल कैंपल में खेल खेल में बच्चों के बीच हुई मारपीट में एक बच्चे की मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्कूल में छुट्टी कर दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लखीमपुर खीरी (Uttar Pradesh). यूपी के लखीमपुर खीरी में स्कूल कैंपल में खेल खेल में बच्चों के बीच हुई मारपीट में एक बच्चे की मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्कूल में छुट्टी कर दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

क्या है पूरा मामला
मामला उच्च प्राथमिक विद्यालय अमीर नगर का है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को स्कूल कैंपस में खेलते समय क्लास 6 के दो छात्र आपस में झगड़ा करने लगे। इस बीच एक छात्र ने दूसरे छात्र फरहान कुरैशी के पेट में जोर से घूसा मार दिया, जिससे वह वहीं गिर गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे शिक्षकों ने छात्रों को छुड़ाया। आनन-फानन में फरहान को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कही ये बात
पुलिस कप्तान पूनम ने बताया, छठी क्लास के दो बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था। मारपीट में बच्चे के पेट में जोर से घूसा लगने की बात सामने आ रही है। आगे की जांच जारी है। स्कूल के अन्य छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

आखिर क्यों गुस्से में हैं काशी के संत, बोले-पूरे भारत साधुओं को बुलाएंगे वनारस
जौनपुर में खौफनाक हत्याकांड, बेटे ने मां-बाप को काट डाला, शव नदी में फेंके