
लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी से बड़ी खबर आ रही है। योगी सरकार ने सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है। यह निर्णय कोरोना की रफ्तार धीमी होने के बाद लिया गया है। बता दें कि सोमवार तक 72 जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाया गया था। जबकि, मंगलवार को लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर में भी 600 एक्टिव केस होने के बाद सरकार ने कोरोना कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया।
नाइट कर्फ्यू अभी रहेगी जारी
सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू और साप्ताहिक लॉकडाउन अभी जारी रहेगा। जिसके मुताबिक सभी जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खुल सकेंगे। हालांकि, इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन जरुरी होगा। किसी भी तरह की लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अनलॉक दौरान ये रहेंगी बंदिशें
मॉल, जिम, स्पा सेंटर, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, कोचिंग सेंटर, स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे। हालांकि, रेस्टोरेंट को पहले की तरह ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा जारी रहेगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।