लखनऊ में एक प्रेमी जोड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कपल हजरतगंज की सड़कों पर चलती हुई स्कूटी पर रोमांस करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस तलाश में लगी हुई है।
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कपल स्कूटी पर एक दूसरे से लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो लखनऊ के हजरतगंज इलाके का बताया जा रहा है। यंग कपल चलती हुई स्कूटी पर जो कारनामे कर रहा है उसी का वीडियो पीछे से आ रहे किसी शख्स ने बना लिया जो की सोशल मीडिया पर वायरल है।
सड़क पर पुलिसकर्मी की मौजूदगी को लेकर भी उठे सवाल
लोग इस वीडियो को साझा करते हुए कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि यंग कपल जब चलती हुई स्कूटी पर रोमांस कर रहा था या जान जोखिम में डालकर दोनों एक दूसरे से लिपटकर स्कूटी चला रहे थे तो उन्हें किसी भी पुलिसकर्मी ने नहीं रोका। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की टीम हरकत में आई और अब स्कूटी की नंबर प्लेट के आधार पर कपल का पता लगाने का प्रयास जारी है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी और सतर्कता को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस ने दिए ठोस एक्शन के संकेत
वायरल हो रहे वीडियो में कपल बिल्कुल फिल्मी अंदाज में नजर आ रहा है। लड़की चलती हुई स्कूटी पर लड़के की गोद में बैठी हुई है। उनके लड़के को गले लगा रखा हुआ है। लखनऊ के पौश इलाके से सामने आए इस वीडियो ने लखनऊ वासियों को शर्मसार किया है। मामले को लेकर हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा के द्वारा बताया गया कि युवक के द्वारा एमवी एक्ट का उल्लंघन किया गया है। उसकी पहचान की जा रही है। वहीं डीसीपी अपर्णा कौशिक ने बताया कि यंग कपल की तलाश में टीमों को लगाया गया है। दोनों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस मामले में अन्य रास्तों के सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं।
अलीगढ़: चिकन खरीदने को लेकर दो समुदायों में पथराव, 3 युवक हुए घायल, कई गाड़ियां भी टूटी