यूपी के वृन्दावन में सोमवार को एक होटल में ठहरे पति पत्नी कमरे में बेहोशी की हालत में मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि पुरुष की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
वृन्दावन (Uttar Pradesh). यूपी के वृन्दावन में सोमवार को एक होटल में ठहरे पति पत्नी कमरे में बेहोशी की हालत में मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि पुरुष की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
वृदावंन कोतवाली क्षेत्र में स्थित होटल जगदीश धाम के कमरे से एक दंपति बेहोशी की हालत में मिले। पुलिस ने बताया, कमरे से मिले कागजात (आधार) के अनुसार पुरुष का नाम शेजी खान है। वो ब्लाक सी ओल्ड स्लेम क्वार्टर पश्चिमपुरी, दिल्ली का रहने वाला है। जबकि मृतका की पहचान बिहार की रहने वाली ममता मिश्रा के रूप में हुई है। पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है।
PM रिपोर्ट आने के बाद खुलेगा राज
पुलिस ने बताया, महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि पुरुष को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कुछ स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल, जांच जारी है।