Covid 19 Update : छत्तीसगढ़ ने जुलूस, रैलियों पर लगाई रोक, पुणे में स्कूल बंद, जानें कहां राज्यों का अपडेट...

कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने मंगलवार को नए प्रतिबंध लागू करने के आदेश दिए। मंगलवार को दिल्ली में 3 और कर्नाटक में चार लोगों की मौेतें हुईं। उत्तर प्रदेश में भी मरीजों की संख्या बढ़कर 992 तक पहुंच गई। वहां भी नई पाबंदियों पर विचार किया जा रहा है।

रायपुर। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने नए प्रतिबंध लागू किए हैं। इसके तहत हर जिले में जुलूस, रैलियों, सार्वजनिक समारोहों, सामाजिक, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य के रेलवे स्टेशनों और सीमाओं पर COVID-19 की रैंडम टेस्टिंग होगी। सीएम भूपेश बघेल ने अस्पताल में बिस्तरों की डेली रिपोर्ट बनाने,, दवाओं का स्टॉक और ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। 

इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
छत्तीसगढ़ के जिन जिलों में 4% या उससे अधिक पॉजिटिविटी रेट है, वहां के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल, मॉल, सिनेमा, मैरिज पैलेस, होटल, रेस्तरां, सभागार स्थल बंद कर किए जांगे। मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का कर्फ्यू लागू करने के आदेश दिए हैं। 

पुणे में आठवीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद 
नगर निगम पुणे शहर और पिंपरी चिंचवाड़ की सीमा सहित पुणे जिले में पहली से 8वीं तक की कक्षाएं 30 जनवरी तक बंद रहेंगी। स्कूल की कक्षाएं ऑनलाइन मोड में जारी रहेंगी। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने यह जानकारी दी। उन्होंने आज पुणे में एक हाई लेवल मीटिंग में ये फैसला लिया है।

झारखंड में भी स्कूल-कॉलेज बंद
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों की संख्या को देखते हुए स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकारी गाइडलाइन के अनुसार, रात में 8 बजे तक राज्य की सभी दुकानें बंद करने का आदेश है। बार और रेस्टोरेंट रात 11 बजे तक खुले रहेंगे। दवा दुकानों को प्रतिबंध से छूट दी गई है।

यूपी में बढ़े मरीज, लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 992 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद से योगी सरकार हरकत में आ गई है। चुनावों के बीच राज्य में जल्दी वीकेंड कर्फ्यू जैसी सख्त पाबंदियां लागू की जा सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक आज शाम कोरोना को लेकर बनाई गई टीम-09 के साथ राज्य की स्वास्थ्य सलाहकार समिति की मीटिंग होने जा रही है। इसमें प्रतिबंधों को लेकर बड़ा फैसला होने के संकेत हैं। 

कर्नाटक में चार मौतें
कर्नाटक में मंगलवार को कोरोनावायरस के 2,479 नए मामले सामने आए। इस दौरान 4 मौतें हुईं। प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 2.59% तक पहुंच गया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर के ने बताया कि आज ओमीक्रोन का कोई केस नहीं आया। राज्य में ओमीक्रोन के 77 मामले हैं।

Latest Videos

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लागू 
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। केवल जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी। सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत स्टाफ ही काम करेगा। सरकारी कार्यलयों में आनलाइन या वर्क फ्राम होम लागू होगा, केवल अनिवार्य सेवाओं के कार्यालय खुले रहेंगे। प्राइवेट कार्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाफ को काम करने की इजाजत होगी। वीकेंड कर्फ्यू के दौरान शनिवार और रविवार को लोगों को बिना वजह आने-जाने की इजाजत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें
बिहार में तीसरी लहर का डर! पूरे प्रदेश में फैल चुका है संक्रमण, JDU ऑफिस को किया गया सील
Omicron से ज्यादा खतरनाक है कोरोना का ये नया वैरिएंट, जानें किस देश में मिला पहला केस और कैसे कर रहा संक्रमित

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य