उत्तर प्रदेश में एडीआर की नवनिर्वाचित विधायकों की पृष्ठभूमि के विश्लेषण से जुड़ी रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा में 51 प्रतिशत अर्थात 403 में से 205 नवनर्विाचित विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के सर्वाधिक 64 प्रतिशत विधायक ऐसे जीत कर आये हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं।
दिव्या गौरव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने वाले आधे से अधिक विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। चुनाव सुधार से जुड़ी शोध संस्था एडीआर की नवनिर्वाचित विधायकों की पृष्ठभूमि के विश्लेषण से जुड़ी रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा में 51 प्रतिशत अर्थात 403 में से 205 नवनर्विाचित विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। इनमें से 39 प्रतिशत (158) विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले विभिन्न अदालतों में चल रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में विधानसभा के नवनिर्वाचित 403 विधायकों में समाजवादी पार्टी (सपा) के सर्वाधिक 64 प्रतिशत विधायक ऐसे जीत कर आये हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 255 और सपा के 111 उम्मीदवार जीते हैं। सपा के विजयी विधायकों में 71 के खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं जबकि इनमें से 48 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे लंबित हैं। इसके अलावा सपा गठबंधन के सहयोगी दल रालोद के 88 प्रतिशत विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे और 63 प्रतिशत के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे लंबित हैं।
पांच विधायकों पर हत्या का मुकदमा
उत्तर प्रदेश के जीते विधायकों में से पांच के खिलाफ हत्या, 29 के खिलाफ हत्या का प्रयास और छह के खिलाफ महिलाओं के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं। रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक समृद्धि के लिहाज से भी उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायक काफी मजबूत हैं। प्रदेश के 403 में से 366 विधायक (91 प्रतिशत) करोड़पति हैं। इनमें से सपा के 90, रालोद के 88 और बसपा के शत प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं। गौरतलब है कि बसपा के उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में एक एक विधायक चुना जा सका है। वहीं पांच राज्यों (गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश) में भाजपा के कुल जीते 356 विधायकों में से 320 (90 प्रतिशत) करोड़पति हैं।
दो वाहनों में भीषण टक्कर के बाद पिता-पुत्री की मौत, 21 लोग हुए घायल
Inside Story: MLC चुनाव में कानपुर-बुंदेखलंड की चार सीटों पर 30 दावेदार, बढ़ा रहे BJP की टेंशन