Inside Story: यूपी में सपा के 64% विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे, एडीआर की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश में एडीआर की नवनिर्वाचित विधायकों की पृष्ठभूमि के विश्लेषण से जुड़ी रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा में 51 प्रतिशत अर्थात 403 में से 205 नवनर्विाचित विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं।  समाजवादी पार्टी (सपा) के सर्वाधिक 64 प्रतिशत विधायक ऐसे जीत कर आये हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं।

दिव्या गौरव
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने वाले आधे से अधिक विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। चुनाव सुधार से जुड़ी शोध संस्था एडीआर की नवनिर्वाचित विधायकों की पृष्ठभूमि के विश्लेषण से जुड़ी रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा में 51 प्रतिशत अर्थात 403 में से 205 नवनर्विाचित विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। इनमें से 39 प्रतिशत (158) विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले विभिन्न अदालतों में चल रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में विधानसभा के नवनिर्वाचित 403 विधायकों में समाजवादी पार्टी (सपा) के सर्वाधिक 64 प्रतिशत विधायक ऐसे जीत कर आये हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 255 और सपा के 111 उम्मीदवार जीते हैं। सपा के विजयी विधायकों में 71 के खिलाफ आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं जबकि इनमें से 48 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे लंबित हैं। इसके अलावा सपा गठबंधन के सहयोगी दल रालोद के 88 प्रतिशत विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे और 63 प्रतिशत के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे लंबित हैं।

Latest Videos

पांच विधायकों पर हत्या का मुकदमा
उत्तर प्रदेश के जीते विधायकों में से पांच के खिलाफ हत्या, 29 के खिलाफ हत्या का प्रयास और छह के खिलाफ महिलाओं के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं। रिपोर्ट के अनुसार आर्थिक समृद्धि के लिहाज से भी उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित विधायक काफी मजबूत हैं। प्रदेश के 403 में से 366 विधायक (91 प्रतिशत) करोड़पति हैं। इनमें से सपा के 90, रालोद के 88 और बसपा के शत प्रतिशत विधायक करोड़पति हैं। गौरतलब है कि बसपा के उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में एक एक विधायक चुना जा सका है। वहीं पांच राज्यों (गोवा, पंजाब, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश) में भाजपा के कुल जीते 356 विधायकों में से 320 (90 प्रतिशत) करोड़पति हैं।

Inside Story: यूपी चुनाव में जनता ने भाजपा के 26 सांसदों पर किया दिल खोलकर भरोसा, विपक्ष हुआ क्लीन स्वीप

दो वाहनों में भीषण टक्कर के बाद पिता-पुत्री की मौत, 21 लोग हुए घायल

Inside Story: यूपी चुनाव में जनता ने भाजपा के 26 सांसदों पर किया दिल खोलकर भरोसा, विपक्ष हुआ क्लीन स्वीप

Inside Story: MLC चुनाव में कानपुर-बुंदेखलंड की चार सीटों पर 30 दावेदार, बढ़ा रहे BJP की टेंशन

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara