UP पुलिस की अवैध वसूली: 10 हजार न देने पर युवक को ट्रैक्टर से दिया धक्का, कुचलकर मौत, अब SI सहित 4 पर FIR

 यूपी के सुल्तानपुर में 20 वर्षीय एक युवक की मौत के मामले में सब-इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की FIR दर्ज की गई है। अंकुश सिंह लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहा था, तभी इन पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे एक ट्रैक्टर एजेंसी के पास पकड़ लिया।

सुल्तानपुर(Sultanpur). यहां 20 वर्षीय एक युवक की मौत के मामले में सब-इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की FIR दर्ज की गई है। परिवार ने दावा किया था कि वे ‘हत्या’ में शामिल थे। एडिशनल एसपीप विपुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़ित अंकुश सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह के परिजनों की शिकायत के आधार पर एसआई अखिलेश सिंह और तीन कांस्टेबल-जितेंद्र, दानिश और सुरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। पढ़िए आखिर हुआ क्या था?


पीड़ित परिवार का दावा है कि अंकुश सिंह लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहा था, तभी इन पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे एक ट्रैक्टर एजेंसी के पास पकड़ लिया। पुलिस वाले वाहन को कोतवाली ले जाने का दबाव बनाने लगे। परिवार ने दावा किया कि पुलिस कर्मियों ने कहा कि उन पर टीआई के दबाव में ट्रैक्टर को कोतवाली ले जाने के लिए दबाव डाला गया। इसके बाद कांस्टेबल दानिश ट्रैक्टर चलाकर ले जाने लगे।अंकुश सिंह को बोनट पर बैठा दिया गया। इसी बीच कांस्टेबल ने उसे ट्रैक्टर से धक्का दे दिया। अंकुश सिंह ट्रैक्टर के नीचे आ गया और कुचल गया।

Latest Videos

घटना की जानकारी होने पर अंकुश सिंह के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हंगामा किया और शव को कोतवाली क्षेत्र के पटेल चौक पर रख कर विरोध शुरू कर दिया। पुलिस ने कहा कि कादीपुर सर्किल ऑफिसर (सीओ) शिवम मिश्रा एक पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों से बात की, लेकिन वे आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने पर अड़े रहे। हंगामा बढ़ते देख करौंदी कलां, चंदा, लंभुआ, मोतिगरपुर, दोस्तपुर, अखंडनगर, जयसिंहपुर थानों की फोर्स बुलाई पड़ी।

पुलिस ने बताया कि रात एक बजे के बाद अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव खुद मौके पर पहुंचे और परिजनों की बात सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल एसपी ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायत दी है, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

आरोप है कि पुलिसवाले अंकुश से 10 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। जब युवक ने पैसे देने से मना किया, तो पुलिसवाले बोले कि टीआई का दबाव है, इसलिए ट्रैक्टर कोतवाली लेकर जाना पड़ेगा। अंकुश के साथ कुछ लेबर भी थे। इन्हें बोनट पर बैठा दिया था।

यह भी पढ़ें
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दूसरे निकाह की खबर, हसीना पारकर के बेटे ने NIA की पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
नेपाल प्लेन क्रैश: facebook पर लाइव होकर खुशी जता रहा था यूपी का शख्स, तभी हवाई जहाज गोते खाने लगा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'