छात्राओं की अश्लील वीडियो बनाकर यौन शोषण करता था डांस टीचर, कानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published : Dec 21, 2021, 07:26 PM ISTUpdated : Dec 21, 2021, 08:05 PM IST
छात्राओं की अश्लील वीडियो बनाकर यौन शोषण करता था डांस टीचर, कानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सार

कानपुर में दबौली निवासी डांस टीचर हिमांशु सोनी उर्फ आर्यन का घिनौना चेहरा सामने आया है। एकेडमी में डांस सीखने आने वाली कई किशोरियों के साथ उसने अश्लीलता की और वीडियो बना लिए। डांस टीचर की घिनौनी मानसिकता का तब खुलासा हुआ, जब दुष्कर्म पीड़ित एक किशोरी के परिजनों ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

कानपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में महिलाओं के साथ अमर्यादित कृत्यों से जुडे़ अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। इसी से जुड़ा एक मामला यूपी के कानपुर (Kanpur) से सामने आया, जहां एक डांस टीचर (dance teacher) के घिनौने काम ने शिक्षक पेशे को शर्मसार कर दिया है। डांस टीचर बच्चियों के अश्लील वीडियो बना रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसके आइफोन के हिडेन फोल्डर में 14 अश्लील वीडियो मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है लेकिन अब तक कितनों को शिकार बनाया और वीडियो किसे भेजता था, इसका पता करने के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी की जाएगी।

आरोपी ने किशोरी के तीन अश्लील वीडियो बनाए थे। पुलिस ने जब उसका मोबाइल जब्त किया तो तीन अन्य किशोरियों के 11 अश्लील वीडियो मिले। इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर डांस टीचर ने परिजनों से भी हजारों रुपये ऐंठे हैं।

गुजैनी निवासी हिमांशु सोनी आर-वन नाम से डांस एकेडमी चलाता है। गुजैनी की भी एक किशोरी (14) उसके यहां डांस सीखने जाती थी। किशोरी के मुताबिक, हिमांशु ने झांसे में लेकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर रुपये मांगे।
धमकी से डरकर उसने अपने पिता के मोबाइल से गूगल पे के जरिये उसके द्वारा बताए गए खाते में कई बार में 19 हजार रुपये भेज दिए। जानकारी होने पर उसके पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट, धमकी, ब्लैकमेलिंग समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी हिमांशु को जेल भेज दिया गया है।

ऐसे पकड़ में आया आरोपी डांस टीचर 
पुलिस ने बताया कि खाते से 19 हजार रुपये गायब होने पर किशोरी के पिता ने गोविंदनगर थाने में धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की धारा में अज्ञात के खिलाफ साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच थाने भेजी गई तो पुलिस पड़ताल में जुटी। बैंक डिटेल निकाली तो पता चला कि रुपये रतनलाल नगर निवासी जसवंत के खाते में भेजे गए हैं। पुलिस ने जब जसवंत से पूछताछ की तो उसने बताया कि आर्यन ने किसी स्टूडेंट की फीस उसके खाते में डलवाई थी, जो आर्यन को दे दिए थे। इसके बाद पुलिस ने आर्यन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला सामने आया। किशोरी ने भी बताया कि उसने पिता के मोबाइल से आर्यन के बताए खाते में रुपये भेजे थे।

तीन अन्य किशोरियों के परिजन भी विवेचना में शामिल
थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी से पूछताछ के बाद जब डांस टीचर के मोबाइल को कब्जे में लिया तो 14 अश्लील वीडियो मिले। इनमें तीन अन्य किशोरियों के हैं। इनके परिजनों से भी हिमांशु ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठे हैं। पुलिस ने इन किशोरियों के परिजनों को भी विवेचना में शामिल किया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां