फिरोजाबाद में युवक का मर्डर कर गली में फेंका शव,  परिजनों ने इस बात को लेकर जताया हत्या का शक

Published : Aug 23, 2022, 10:20 AM ISTUpdated : Aug 23, 2022, 10:23 AM IST
फिरोजाबाद में युवक का मर्डर कर गली में फेंका शव,  परिजनों ने इस बात को लेकर जताया हत्या का शक

सार

फिरोजाबाद जिले में एक युवक की बेरहमी से पिटाई करते हुए उसकी हत्या कर दी गई है। पड़ोसियों को इतनी बड़ी घटना होने की आहट तक नहीं मिली। अगले दिन पुलिस को जानकारी मिलने पर युवक का शव गली से उठवाया गया है।      

आगरा: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर के बाहर सो रहे युवक की सोमवार को निर्ममता से हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद युवक का शव करीब 6 घंटे तक गली में पड़ा रहा लेकिन किसी ने भी मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी। यह घटना शिकोहाबाद के खेड़ा मोहल्ले की है। सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। युवक की हत्या के शक में पुलिस पड़ोसी परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

बेरहमी से पीटकर की गई युवक की हत्या
मृतक युवक रामगोपाल अपने भाई के साथ हलवाई गिरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि युवती से छेड़खानी करने पर युवक की हत्या की गई है। सोमवार की रात रामगोपाल घर के बाहर सो रहा था। तभी  रात के करीब 11 बजे कुछ युवक उसे चारपाई से उठाकर पीटते हुए चौराहे की ओर ले गए और उसकी चारपाई में भी आग लगा दी। मौहल्ले के चौक पर उसको इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसकी मौके पर मौत हो गई। युवक का शव खून से सना हुआ सुबह 6 बजे तक वहां पड़ा रहा। अगले दिन सुबह घटना की जानकारी हौने पर मौके पर पहुंचे सीओ कमलेश कुमार ने शव को उठवाया।

पड़ोसियों को नहीं हुई घटना की जानकारी
जिस तरह से युवक की पीट-पीटकर निर्ममता से हत्या कर दी है उसे देखकर लगता है कि घटना के समय चीख-पुकार मची होगी। लेकिन किसी को भी इतनी बड़ी घटना की आहट तक नहीं हुई। मृतक के परिवार ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले रामगोपाल का पड़ोसी रामभरोसे बघेल से विवाद हुआ था। परिजनों ने उन्हीं के परिवार पर हत्या का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपित परिवार से पूछताछ कि तो उन्होंने बताया कि मृतक उनकी बेटी से चेड़खानी करता था। जिलको लेकर पंचायत भी हुई थी। लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 

पुलिस पड़ोसी परिवार से कर रही पूछताछ
हिरासत में लिए गए परिवार ने पुलिस को बताया कि उनका रामगोपाल के साथ विवाद था लेकिन उन लोगों ने उसकी हत्या नहीं की है। वहीं इस पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण डा.अखिलेश नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का शव गली से बरामद हुआ है। मामले की जानकारी लेने पर पता चला है कि युवक कि पीट-पीटकर हत्या की गई है। इसी आधार पर पड़ोसी परिवार से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

आगरा: युवक ने गर्भवती पत्नी के साथ की हैवानियत, बिलखते पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंद्रेश उपाध्याय के बाद अब एक और कथावचाक की हो रही शादी, जानें कौन?
उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल तेज! मतदाता पुनरीक्षण पर CM योगी की कड़ी चेतावनी