बाराबंकी में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर उसके शव को खेतों में लगे कंटीले तारों पर फेंक दिया। पुलिस ने डाग स्क्वायड और फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने गांव के ही दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक युवक की निर्ममता से हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद युवक का शव खेत में लगे कंटीले तारों पर फेंक कर आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक युवक अपने मामा के साथ उनके घर पर रहता था। सुबह खेत गए किसानों ने युवक का शव कंटीले तारों पर पड़ा देखा तो घटना की जानकारी युवक के परिवार को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दिए बिना ही शव को घर उठा ले गए। यह घटना लालपुर गुमान गांव की है।
मामा के घर पर रहता ता मृतक सूरज
घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मामले का जायजा लिया और मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ल ने डाग स्क्वायड और फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के मामा ने प्रेम-प्रसंग के चलते गांव के दो व्यक्तियों पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित व्यक्तियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच करना शुरू कर दिया है। असंद्रा थाने के पूरेचेतई निवासी भांजा सूरज पुत्र रमेश अपने मामा रामतेज चौहान के साथ काफी दिनों से रह रहा था।
हत्या कर कंटीले तारों पर फेका शव
रामतेज चौहान ने पुलिस को बताया कि रोज की तरह घटना वाली रात भी लालपुरगुमान के पास खुली किराने की दुकान पर सोने के लिए भेजा था। उसके साथ बुजुर्ग दादा बराती भी लेटा करते थे। सुबह सूरज के दुकान पर नहीं होने के बाद उसकी तलाश शुरूकर दी गई। तभी खेतों में खाद डालने गए किसानों ने उनको युवक का शव खेत में लगे कंटीले तारों पर पड़े होने की जानकारी दी। मृतक के मामा ने बताया कि उसके शव के पास ही उसका फोन पड़ा हुआ था। परिजन शव को घर ले आए और पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस हर पहलू की कर रही जांच
मृतक के मामा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कि पहले गांव के दोनों व्यक्ति उनके भांजे को जान से मारने की धमकी भी दे चुके हैं। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को उनके घर से हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष के अनुसार, पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू पर जांच कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।