
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के जिले कुशीनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शहर के खड्डा थाना में एक मृतक ने अपहरण और मारपीट की तहरीर दी है। जिसके बाद जांच में पुहंची पुलिस के साथ ग्रामीण भी हैरान है। दरअसल एक मृत व्यक्ति के नाम से मारपीट करके जबरन सादे अंगूठा लगवाने की सूचना की जांच में पुलिस भी घनचक्कर हो गई। इस घटना की तहरीर लेकर जब सिपाही गांव में जांच करने पहुंचे तो मालूम हुआ कि जिसके नाम से तहरीर दी गई है। उसकी 20 साल पहले मौत हो चुकी है।
21 जून को दो लोगों ने मृतक का किया अपहरण
जानकारी के अनुसार 22 जून को मदनपुर सुकरौली गांव निवासी महावीर पुत्र बदरी की ओर से थाने में तहरीर दी गई थी। उसमें आरोप लगाया था कि 21 जून को दो लोगों ने महावीर का घर अपहरण कर लिया। साथ ही उसे पीटते हुए चार पहिया में बैठाकर ले गए। रास्ते में सादे स्टांप पेपर पर अंगूठा लगवाकर सड़क पर फेंककर भाग गए। इसी मामले को लेते हुए महावीर ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
20 साल पहले ही मर चुका था मृतक शिकायतकर्ता
घर से मारपीट करके अपहरण करने और जबरन अंगूठा लगवाने का प्रकरण सामने आने पर गुरुवार को पुलिस हरकत में आई। सिपाही मामले की जांच करने पहुंचे तो पता लगा कि जिस महावीर मुसहर के नाम से तहरीर दी गई है। वह 20 साल पहले मर चुके हैं। इस मामले के सामने आने के बाद थानेदार भी हैरत में पड़ गए है। ग्रामीणों भी इस बात पर हैरत जताई कि जो 20 साल पहले ही मर चुका है। वह थाने में पहुंचकर तहरीर कैसे दे सकता है।
पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
मृतक व्यक्ति के नाम से मिली तहरीर के बाद से पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की तो परेशान पुलिस भी हैरत में पड़ गई। जांच में पता चला कि गांव के ही दो लोग महावीर बनकर फर्जी अंगूठा लगाकर रंजिशन तहरीर देने की बात स्वीकार किया। मृतक के नाम से तहरीर देने वाले दो आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में आया है, जिनके नाम से तहरीर दी गई है। वह पहले ही मर चुके हैं। इस मामले में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है।
सरयू नदी में पति को पीटने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा, वायरल वीडियो के बाद एक्टिव हुई पुलिस
अग्निपथ विरोध: आगजनी की झूठी सूचना पुलिस को देने पर 2 युवक हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।