मृतक ने दी अपहरण और मारपीट की तहरीर, जब जांच के लिए पहुंची पुलिस तो ग्रामीण भी हुए हैरान

कुशीनगर में एक मृतक के अपहरण और मारपीट की तहरीर मिलने के बाद पुलिस के साथ ग्रामीण भी हैरत में पड़ गए। तहरीर मिलने के बाद जांच में पहुंची पुलिस के भी होश उड़ गए। जांच में पता चला है कि जिस व्यक्ति के नाम पर तहरीर मिली है वह तो 20 साल पहले ही मर चुका है।

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के जिले कुशीनगर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शहर के खड्डा थाना में एक मृतक ने अपहरण और मारपीट की तहरीर दी है। जिसके बाद जांच में पुहंची पुलिस के साथ ग्रामीण भी हैरान है। दरअसल एक मृत व्यक्ति के नाम से मारपीट करके जबरन सादे अंगूठा लगवाने की सूचना की जांच में पुलिस भी घनचक्कर हो गई। इस घटना की तहरीर लेकर जब सिपाही गांव में जांच करने पहुंचे तो मालूम हुआ कि जिसके नाम से तहरीर दी गई है। उसकी 20 साल पहले मौत हो चुकी है।

21 जून को दो लोगों ने मृतक का किया अपहरण
जानकारी के अनुसार 22 जून को मदनपुर सुकरौली गांव निवासी महावीर पुत्र बदरी की ओर से थाने में तहरीर दी गई थी। उसमें आरोप लगाया था कि 21 जून को दो लोगों ने महावीर का घर अपहरण कर लिया। साथ ही उसे पीटते हुए चार पहिया में बैठाकर ले गए। रास्ते में सादे स्टांप पेपर पर अंगूठा लगवाकर सड़क पर फेंककर भाग गए। इसी मामले को लेते हुए महावीर ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

Latest Videos

20 साल पहले ही मर चुका था मृतक शिकायतकर्ता 
घर से मारपीट करके अपहरण करने और जबरन अंगूठा लगवाने का प्रकरण सामने आने पर गुरुवार को पुलिस हरकत में आई। सिपाही मामले की जांच करने पहुंचे तो पता लगा कि जिस महावीर मुसहर के नाम से तहरीर दी गई है। वह 20 साल पहले मर चुके हैं। इस मामले के सामने आने के बाद थानेदार भी हैरत में पड़ गए है। ग्रामीणों भी इस बात पर हैरत जताई कि जो 20 साल पहले ही मर चुका है। वह थाने में पहुंचकर तहरीर कैसे दे सकता है।

पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
मृतक व्यक्ति के नाम से मिली तहरीर के बाद से पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की तो परेशान पुलिस भी हैरत में पड़ गई। जांच में पता चला कि गांव के ही दो लोग महावीर बनकर फर्जी अंगूठा लगाकर रंजिशन तहरीर देने की बात स्वीकार किया। मृतक के नाम से तहरीर देने वाले दो आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में थाना प्रभारी पीके सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में आया है, जिनके नाम से तहरीर दी गई है। वह पहले ही मर चुके हैं। इस मामले में दो लोगों से पूछताछ की जा रही है।  

सरयू नदी में पति को पीटने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा, वायरल वीडियो के बाद एक्टिव हुई पुलिस

जौनपुर: दूध गर्म करने पहुंची महिला और बच्चे गैस रिसाव में झुलसे, जिंदगी मौत के बीच लड़ रहे पिता और मासूम

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद लाखों की आय करोड़ों में पहुंची, लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

अग्निपथ विरोध: आगजनी की झूठी सूचना पुलिस को देने पर 2 युवक हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान