सैनिकों के सम्मान में बोले रक्षा मंत्री, कहा- पूरा देश इन योद्धाओं का ऋणी रहेगा

 राजनाथ ने एएमसी स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "देश को अपनी सशस्त्र सेनाओं और पूर्व सैनिकों पर गर्व है।"

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2019 7:09 AM IST

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों और उनके परिवार वालों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि देश को उन पर गर्व है। राजनाथ ने यहां एएमसी स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "देश को अपनी सशस्त्र सेनाओं और पूर्व सैनिकों पर गर्व है, जो आवश्यकता पड़ने पर उसी विश्वास के साथ अभी भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकते हैं।"

अब्दुल हमीद और मनोज पांडे जैसे योद्धाओं पर गर्व

रक्षा मंत्री ने स्टेडियम में लगाए गए विभिन्न स्टॉल देखे और पूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों की पत्नियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब्दुल हमीद और मनोज पांडे जैसे योद्धाओं की जन्मस्थली रही है और पूरा देश इन योद्धाओं का ऋणी रहेगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!