गाज़ियाबाद में शादी के बाद खुला ड़ॉक्टर का राज़, हकीकत जानने के बाद दुल्हन के उड़ गए होश

गाज़ियाबाद में फर्जी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। बता दें कि बिचौलिए ने पति को अस्पताल में कार्यरत और अपना क्लीनिक होने की बात कहकर रिश्ता कराया था।

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2022 9:17 AM IST

गाज़ियाबाद : यूपी के गाज़ियाबाद में खुद को चिकित्सक बता डिलीवरी ब्वाय ने शादी कर ली है।  ससुराल पहुंचने पर पत्नी को हकीकत का पता चला। जिसके बाद पीड़िता ने थाना विजयनगर में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी शादी नवंबर 2020 में दिल्ली द्वारिका निवासी युवक से हुई थी।

जानिए क्या है पूरा मामला
बिचौलिए ने पति को अस्पताल में कार्यरत और अपना क्लीनिक होने की बात कहकर रिश्ता कराया। इसके एवज में उसे 50 हजार रुपये युवक पक्ष ने दिए थे। युवती के पिता ने शादी में जरूरी सामान के साथ दो लाख रुपये नकद भी दिए थे। शादी के बाद पति पूरे दिन घर पर रहता था। बात करने पर पता चला कि वह चिकित्सक नहीं है। डिलीवरी ब्वाय का काम करता है। बावजूद इसके ससुराली बुलेट बाइक की मांग करने लगे और सभी गहने उनसे ले लिए।

यहीं से एक और मामला आया सामने
उधर, एक अन्य मामले में मुरादनगर थाना क्षेत्र की रावली रोड स्थित एक कालोनी में रहने वाले माता-पिता पर चंद रुपयों के लालच में अपनी 13 साल की बेटी को अधेड़ को बेचने का आरोप उनके परिजन ने लगाया है । मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। कालोनी के 70 वर्षीय बुजुर्ग रविवार को थाने में पहुंचे। उन्होंने थानाध्यक्ष सतीश कुमार को शिकायत देते हुए बताया कि उनके सगे भाई की मौत हो चुकी है। मृतक भाई की बेटी व उनकी भतीजी शादीशुदा है। भतीजी और उसके पति ने अपनी 13 साल की बेटी को एक अधेड़ के हाथों बेच दिया। इसके बदले उन्होंने आरोपित से लाखों रुपए वसूले हैं। उनको इसका पता चला तो उन्होंने विरोध किया। इसके बाद भतीजी व उसका पति मारपीट पर उतारू हो गए।

पति, पत्नी और गर्लफ्रेंड: सोचा था मैडम को गांव भेजकर अय्याशी करेंगे, लेकिव वो ज्यादा स्मार्ट निकली

आगरा से 'पति-पत्नी और वो' का मामला आया सामने, फोन ना उठाकर फंस गए डॉक्ट साब

Share this article
click me!