यूपी के देवरिया में डबल मर्डर के बाद गांव में सनसनी मची हुई है। यहां एक अन्य बेटे पर भी धारदार से वार किया गया जिसकी हालत गंभीर है और उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
देवरिया: रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम महराजगंज बलुअहा में धारदार हथियार से बाइक मिस्त्री पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई। इस वारदात में दूसरा बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के साथ ही घायलों को अस्पताल भिजवाया। हालांकि हालत गंभीर होने के चलते दूसरे पुत्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं और हत्यारों की गिरफ्तारी के आदेश भी दे दिए गए हैं।
लंबे समय से चल रहा था विवाद
गौरतलब है कि गांव में ही 64 वर्षीय शहीद बाइक के मिस्त्री थे। यहां उनके बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। रात में शहीद के पुत्र नाजिर घर में सो रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद वह मरणासन्न हो गए। इसके बाद घर से ही सटी कास्मेटिक की दुकान पर भी सोए शहीद पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। जिसमें बाइक मिस्त्री का दूसरा पुत्र शकील भी घायल हो गया।
घायल एक अन्य पुत्र का अस्पताल में इलाज जारी
मामले में तीनों घायलों को सीएचसी रुद्रपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पिता शहीद और पुत्र नाजिर को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल दूसरे पुत्र शकील का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद घर के दरवाजे पर पसरा खून देखकर ग्रामीण भी दंग हैं। पूरे गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है। एहतियातन वहां पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है। मामले की जानकारी लगने के बाद डीआईजी गोरखपुर के रवींद्र गौड़ और एसपी संकल्प शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने मामले में एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अन्य पहलुओं पर भी छानबीन की जा रही है।
यूपी बोर्ड ने थमा दी कोरी मार्कशीट्स, दर-दर भटकने को मजबूर विद्यार्थी लगा रहे मदद की गुहार
कानपुर पुलिस ने 150 बच्चों से बनाया खून का रिश्ता, कहीं और नहीं मिलती है ऐसी मिसाल