देवरिया: नींद में धारदार हथियार से की गई पिता-पुत्र की हत्या, घायल एक की हालत गंभीर 

यूपी के देवरिया में डबल मर्डर के बाद गांव में सनसनी मची हुई है। यहां एक अन्य बेटे पर भी धारदार से वार किया गया जिसकी हालत गंभीर है और उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। 

देवरिया: रुद्रपुर कोतवाली के ग्राम महराजगंज बलुअहा में धारदार हथियार से बाइक मिस्त्री पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई। इस वारदात में दूसरा बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के साथ ही घायलों को अस्पताल भिजवाया। हालांकि हालत गंभीर होने के चलते दूसरे पुत्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं और हत्यारों की गिरफ्तारी के आदेश भी दे दिए गए हैं। 

लंबे समय से चल रहा था विवाद 
गौरतलब है कि गांव में ही 64 वर्षीय शहीद बाइक के मिस्त्री थे। यहां उनके बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। रात में शहीद के पुत्र नाजिर घर में सो रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद वह मरणासन्न हो गए। इसके बाद घर से ही सटी कास्मेटिक की दुकान पर भी सोए शहीद पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। जिसमें बाइक मिस्त्री का दूसरा पुत्र शकील भी घायल हो गया। 

Latest Videos

घायल एक अन्य पुत्र का अस्पताल में इलाज जारी 
मामले में तीनों घायलों को सीएचसी रुद्रपुर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पिता शहीद और पुत्र नाजिर को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल दूसरे पुत्र शकील का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद घर के दरवाजे पर पसरा खून देखकर ग्रामीण भी दंग हैं। पूरे गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है। एहतियातन वहां पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है। मामले की जानकारी लगने के बाद डीआईजी गोरखपुर के रवींद्र गौड़ और एसपी संकल्प शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस ने मामले में एक आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अन्य पहलुओं पर भी छानबीन की जा रही है। 

यूपी बोर्ड ने थमा दी कोरी मार्कशीट्स, दर-दर भटकने को मजबूर विद्यार्थी लगा रहे मदद की गुहार

कानपुर पुलिस ने 150 बच्चों से बनाया खून का रिश्ता, कहीं और नहीं मिलती है ऐसी मिसाल

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा