डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएचसी डॉक्टर पर लिया एक्शन, मेज पर रखी पिस्टल का वीडियो हुआ था वायरल

लखनऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलिहाबाद के डॉक्टर जितेन्द्र वर्मा की टेबल पर पिस्टल मिलने का वीडियो वायरल होते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन में आ गए। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का निर्देश डीजी को मिलते ही उन्होंने सीएमओ को कार्रवाई का निर्देश दिया। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 24, 2022 10:42 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य विभाग में काफी नजर बनाए रखे हुए है। डिप्टी सीएम कई जगह पर औचक निरीक्षण भी कर चुके है। इसी कड़ी में राजधानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलिहाबाद के डॉक्टर जितेन्द्र वर्मा की टेबल पर पिस्टल मिलने का वीडियो वायरल होते ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन में आ गए। उन्होंने महानिदेशक एवं स्वास्थ्य को जांच के निर्देश दिए है। इसके बाद सीएमओ लखनऊ ने डॉक्टर का तबादला करने के साथ मामले की जांच प्रांरभ कर दी है। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर की मेज पर दवा की जगह पर अगर पिस्टल दिखे तो मरीज के साथ तीमारदार भी हैरान हो जाएंगे। लेकिन ऐसा शहर के बेहद चर्चित डॉकटर जितेन्द्र वर्मा की मेज पर रखा मिला। उनके खिलाफ एक्शन हो गया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा कि आज सीएचसी मलिहाबाद,लखनऊ के डाक्टर की निकृष्ट कार्यशैली से संबंधित वीडियो का संज्ञान लेते हुए मैंने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को जांच के आदेश देते हुए दोष सिद्ध होने पर चिकित्सक को निलंबित करने व कृतकार्यवाही की रिपोर्ट 26 अप्रैल तक उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देश दिए गए है।

Latest Videos

डॉ जितेन्द्र वर्मा का हुआ नगर स्वास्थ्य केंद्र में हुआ तबादला
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का निर्देश डीजी को मिलते ही उन्होंने सीएमओ को कार्रवाई का निर्देश दिया है। राजधानी के सीएमओ मनोज अग्रवाल ने कहा कि इस तरीके की अनुशासनहीनता स्वास्थ्य विभाग में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसे लेकर जांच के निर्देश दिए जा चुके है। साथ ही डॉ जितेन्द्र वर्मा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलिहाबाद से लखनऊ के नगर स्वास्थ केन्द्र में तबादला कर दिया गया है।

पिस्टल वाले डॉक्टर जितेन्द्र वर्मा पहले भी रह चुके चर्चा में
बता दें कि लखनऊ का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलिहाबाद का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें डॉक्टर की मेज पर पिस्टल नजर आ रही है। ऐसा दावा किया जा है कि डॉक्टर की मेज पर एक काले रंग की पिस्टल रखी हुई है साथ ही इलाज की प्रक्रिया भी चल रही है। आपको बता दे किं पिस्टल वाले डॉक्टर पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। करीब एक महीने पहले सीएचसी मलिहाबाद में एक महीने पहले डॉ जितेन्द्र वर्मा नाइट ड्यूटी पर थे। तभी एक मरीज के परिवार के लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। इस दौरान डाक्टर नशे की हालत में थे। मरीज के परिवारीजनों ने उनका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर शेयर कर दिया था, जो काफी वायरल हो गया था। 

प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड में पुलिस 12 संदिग्धों से कर रही पूछताछ, पीड़ित ने CM योगी से की CBI जांच की मांग

BJP सांसद साक्षी महाराज ने फेसबुक में दिए सुरक्षा के उपाय, बोले- पुलिस बचाने नहीं आएगी, घर में रखें तीर कमान

जालौन में सीएम योगी बोले- डिजिटलीकरण की ओर आगे बढ़ रही ग्राम पंचायतें 'स्मार्ट विलेज' के रूप में होंगे विकसित

पति ने पेचकस से पत्नी के गर्दन और मुंह को गोद डाला, जानिए क्यों दी ऐसी दर्दनाक मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt