नौकरी दिलाने के नाम पर डिप्टी कमिश्नर करता था ये गंदा काम, घर बुलाते ही खुल गया राज

Published : Jan 17, 2020, 06:23 PM IST
नौकरी दिलाने के नाम पर डिप्टी कमिश्नर करता था ये गंदा काम, घर बुलाते ही खुल गया राज

सार

महिला का आरोप है कि दो-तीन महीने पहले उसे आबकारी विभाग में नौकरी देने का आश्वासन दिया था। आश्वासन देने के बाद वह मोबाइल पर अश्लील बातें, चैट और वीडियो कॉल करने लगे।

अयोध्या (Uttar Pradesh) आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर (उपायुक्त) एसपी राव अश्लील वीडियो चैटिंग करने के मामले में फंस गए हैं। महिला ने वीडियो चैटिंग के दौरान अश्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज कराया है। इतना ही नहीं महिला ने उपायुक्त पर घर में अश्लील हरकतें करने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

आवास पर बुलाकर भी की अश्लील हरकतें
महिला का आरोप है कि 14 जनवरी की शाम 8:05 पर उसको एसपी राव अपने आवास कौशलपुरी कॉलोनी के फेज दो स्थित मकान पर बुलाए। महिला अपने भतीजे के साथ बाइक से उनके आवास पर पहुंची। भतीजे को नीचे छोड़कर मिलने के लिए उनके कमरे में पहुंची। आरोप है कि उसने अपनी नौकरी की प्रगति के बारे में पूछताछ की तो उसने पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दूरी। 

इसलिए नहीं की प्रतिशोध
महिला का आरोप है कि दो-तीन महीने पहले उसे आबकारी विभाग में नौकरी देने का आश्वासन दिया था। आश्वासन देने के बाद वह मोबाइल पर अश्लील बातें, चैट और वीडियो कॉल करने लगे। महिला का कहना है कि नौकरी की जरूरत के चलते वह आबकारी उपायुक्त की इस हरकत का प्रतिशोध नहीं कर पाई और चुप रही।

(प्रतीकात्मक फोटो)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कंपकंपाने वाली ठंड, जानें कितना रहेगा तापमान
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल