बच्ची से बलात्कार के जुर्म में नाबालिग को तीन साल के लिए सुधार गृह भेजा गया।

Published : Jan 17, 2020, 06:12 PM IST
बच्ची से बलात्कार के जुर्म में नाबालिग को तीन साल के लिए सुधार गृह भेजा गया।

सार

नाबालिग ने किया छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार, दोषी को भेजा सुधार घर।


मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश). जिले के कैराना के एक किशोर न्यायालय ने 15 वर्षीय किशोर को, छह साल की बच्ची से बलात्कार का दोषी करार देते हुए उसे तीन साल के लिए सुधार गृह भेज दिया।

प्रधान मजिस्ट्रेट रूचि तिवारी ने दिया यह दंड
प्रधान मजिस्ट्रेट रूचि तिवारी ने बृहस्पतिवार को किशोर को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा कानून (पॉक्सो) की धारा सात (यौन उत्पीड़न) के तहत दोषी करार दिया। किशोर पर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया क्योंकि घटना के वक्त उसकी उम्र 16 साल से कम थी।

बच्ची को लालच देकर बुलाया
बच्ची के पिता के अनुसार दोषी शामली जिले में थाना भवन नगर में उनका पड़ोसी था। उसने 12 फरवरी, 2018 को बच्ची को लालच देकर बुलाया और उससे बलात्कार किया। मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि होने के बाद बच्ची के पिता ने पास के पुलिस थाने में लड़के के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।


(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कंपकंपाने वाली ठंड, जानें कितना रहेगा तापमान
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल