यूपी में कच्चा मकान ढहा, खेल रहे 4 बच्चे मलबे में दबे, भाई-बहन समेत तीन की मौत

Published : Jan 17, 2020, 05:31 PM ISTUpdated : Jan 17, 2020, 05:33 PM IST
यूपी में कच्चा मकान ढहा, खेल रहे 4 बच्चे मलबे में दबे, भाई-बहन समेत तीन की मौत

सार

चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो बच्चों की सांसें टूट चुकी थी, जबकि एक की अस्पताल में पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई। 

कानपुर (Uttar Pradesh)। बारिश के कारण कच्चा मकान ढहने से उसके मलबे में चार बच्चे दब गए। इनमें भाई-बहन समेत तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। ये सभी बच्चे मकान के समीप खेल रहे थे।

इस तरह हुआ हादसा
किशनपुर गांव निवासी हरि ओम शर्मा मजदूरी करते हैं। हरिओम के बच्चे विवेक (5), पिंकू (3) अपनी चचेरी बहन एकता (7) और भाई गोपी के साथ घर के पास के खंडहरनुमा मकान के बाहर खेल रहे थे, तभी खंडहर की बाहरी कच्ची दीवार भरभरा ढह गई, जिसकी चपेट में आकर चारों बच्चे दब गए।

ग्रामीणों की कोशिश नहीं आई काम 
चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो बच्चों की सांसें टूट चुकी थी। तीन वर्षीय एकता को गांव वाले लेकर चौबेपुर सीएससी लेकर आए, जहां उसकी भी मौत हो गई। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का मास्टरस्ट्रोक: गो माता के लिए इको-थर्मल कंबल, महिलाओं को मिलेगा रोजगार
उत्तर प्रदेश बनेगा टेक्सटाइल हब, पीएम मित्र पार्क को समय पर पूरा कराने में जुटी योगी सरकार