लोकसभा उपचुनाव: धर्मेंद्र यादव होंगे आजमगढ़ से सपा प्रत्याशी, आज दाखिल करेंगे नामांकन

समाजवादी पार्टी की ओर से आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उप चुनाव में धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। इस सीट को लेकर कई प्रमुख नाम चर्चाओं में रहे थे। हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र यादव सोमवार को पहुंचकर नामांकन करेंगे।

आजमगढ़: अखिलेश यादव की ओर से खाली की गई सीट आजमगढ़ पर हो रहे उपचुनाव को लेकर लगातार सियासी गर्मी बढ़ रही है। सपा की ओर से इस सीट को लेकर कई नाम सामने आए। हालांकि आखिरकार फैसला लिया गया और मुलायम परिवार के सदस्य को ही यहां से प्रत्याशी बनाया गया। आजमगढ़ लोकसभा सीट से धर्मेंद्र यादव उपचुनाव लड़ेंगे। रिपोर्टस की मानें तो धर्मेंद्र यादव को यहां से उपचुनाव लड़ने के लिए राजी कर लिया गया है। इसके बाद वह सोमवार को पहुंचकर नामांकन भी दाखिल करेंगे।

आजमगढ़ सीट के लिए कई नाम चर्चाओं में रहे 
गौरतलब है कि लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के नाम को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। इस बीच पूर्व राज्यसभा सांसद बलिहारी बाबू के पुत्र सुशील कुमार आनंद, पूर्व सांसद और वर्तमान विधायक रमाकांत यादव का नाम भी चर्चाओं में रहा। नेतृत्व लगातार इस सीट को लेकर मंथन में लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि जनपद के कई नेताओं को इस सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया लेकिन सभी ने हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद अब धर्मेंद्र यादव यहां से नामांकन दाखिल करेंगे। इस बात की पुष्टि जिलाध्यक्ष की ओर से कर दी गई है। 

Latest Videos

सपा नहीं गंवाना चाहती है अपना गढ़ 
आजमगढ़ संसदीय सीट शुरुआत से ही सपा के कब्जे में रही है। मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं। यह सीट सपा के लिए काफी खास है। लिहाजा इस सीट को पार्टी खोना नहीं चाहती है। ऐसे में इस सीट पर धर्मेंद्र यादव को चुनाव में उतारा जा रहा है। इसके बाद सोमवार को धर्मेंद्र यादव वहां पहुंचकर नामांकन भी करेंगे। नामांकन के दौरान कई अन्य दिग्गज नेताओं की मौजूदगी भी वहां पर देखने को मिल सकती है। 

कानपुर में हिंसा को भड़काकर लखनऊ चले गए थे आरोपी, यूट्यूबर के दफ्तर में ली थी शरण

कानपुर में दंगाइयों को यूपी पुलिस ने सिखाया सबक, यूपी की जनता बोली- बाबा का बुलडोजर सब पर कार्रवाई करेगा

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग