कानपुर पहुंचे 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक, कहा- आतंकवाद के पीछे काले धंधे का सच लाया गया सामने

द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि जो भी लोग इस फिल्म को राजनीतिक स्टंट बता रहे हैं असल में वह सच्चाई सामने आने के बाद तिलमिला उठे हैं। सैनिकों पर बर्बरता का आरोप लगाने वाले लोग अप साफ हो चुके हैं। 

कानपुर: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि फिल्म के जरिए उन्होंने सच्चाई को सामने लाने का प्रयास किया है। आतंकवाद एक बड़ा व्यवसाय हो गया है। इस फिल्म के जरिए उन्होंने आतंकवाद के पीछे होने वाले बड़े काले धंधे का सच सामने लाने का प्रयास किया है। विवेक अग्निहोत्री सोमवार को कानपुर के आर्य नगर निवासी अपने मौसेर भाई शरद तिवारी से मिलने  और उनका आशीर्वाद लेने पत्नी पल्लवी जोशी के संग आए थे। 

काले धंधे की सच्चाई उजागर होने पर लोग तिलमिलाए 
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कहा कि जो लोग इस फिल्म को राजनीतिक स्टंट बता रहे हैं असल में वह काले धंधे की सच्चाई उजागर होने के बाद तिलमिला उठे हैं। जो भी लोग सैनिकों पर बर्बरता करने का आरोप लगाते थे वह अब साफ हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के बयानों को लेकर कहा कि इस तरह के बयान देने वाले लोग राजा हैं। हम रंक है। उनको जरूरत है तो वह उन मुद्दों पर भी फिल्म बनाएं। 

Latest Videos

विदेश में भी फिल्म को पसंद कर रहे हैं लोग
फिल्म को राजनीतिक रंग देने के सवाल पर उनका कहना था कि सभी की सोच अलग-अलग है। फिल्म को लेकर भी लोगों का नजरिया अलग-अलग ही होगा। कुछ जगहों पर बड़ी संख्या में भाजपा के लोग शो बुक कर रहे हैं। जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि फिल्म को बीजेपी ने बनवाया है। हालांकि यह फिल्म तो विदेशों में भी चल रही है। अगर वहां भी लोगों पर पीएम मोदी का असर है तो फिर मैं(विवेक) यह कहूंगा कि पीएम मोदी भगवान की देन हैं। 

आपको बता दें कि द कश्मीर फाइल्स लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म को लेकर निर्माता भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। उनका कहना है कि फिल्म के जरिए आतंकवाद के पीछे होने वाले काले धंधे का सच सामने लाने का प्रयास किया गया है। 

एनकाउंटर में STF ने दो लाख के इनामी मनीष सिंह सोनू को किया ढेर, कई वारदातों में था शामिल

चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ने बनाया ये मास्टर प्लान, लगातार मंथन के बाद रणनीति हुई तैयार

तिकुनिया में किसानों की महापंचायत में आशीष मिश्र की जमानत समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!