24 घंटे तक युवक की फैमिली पर डॉक्टर करते रहे इमोशनल अत्याचार...

पीलीभीत की है यह घटना जहां प्राइवेट अस्पताल ने एक मृत व्यक्ति को 24 घंटे तक वेंटीलेटर पर रख कर परिजनों से पैसे वसूले।  

पीलीभीत: शहर के नामचीन अस्पताल ने एक मृत इंसान को जिंदा बताकर परिजनों से एक लाख रूपए वसूल लिए। मामला पीलीभीत का है जहां डॉक्टरों ने सड़क हादसे का शिकार हुए मृत युवक को 24 घंटे तक वेंटिलेटर पर रखा।  इसके बाद  हायर ट्रीटमेंट के लिए उसे दुसरे अस्पताल  रेफर कर दिया।अस्पताल के रवैये पर परिजनों को  जब शक हुआ और उन्होंने पोस्टमार्ट कराया तो रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई कि, युवक की मौत पहले ही हो चुकी थी। मामला आठ जून का है लेकिन शिकायत करने के बावजूद जब कार्रवाई नहीं हुई तो भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया। सीएमओ ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। 

पहले हो चुकी थी मौत

Latest Videos

मृतक की पत्नी शारदा देवी ने बताया कि 6 जून को उसके पति राजू का एक्सीडेंट हो गया था। गंभीर हालत में उसे अवध नर्सिंग होम ले जाया गया जहां डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया। इसके बाद उसे एसएस हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर एसके अग्रवाल ने राजू की शरीर में कोई हरकत न देखकर घर वापस जाने की बात कही। एंबुलेंस चालक के कहने पर राजू को डॉक्टर मैकूलाल वीरेंद्र नाथ हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने देखने के बाद भर्ती कर लिया। यहां वेंटिलेटर पर रखने के नाम पर पहले 40 हजार रुपए जमा कराए गए और बाद में सात जून को 60 हजार रुपए और जमा कराए गए। जब आईसीयू में राजू को देखने के लिए परिजन पहुंचे तो उसकी आंखों पर पट्टी बंधी थी। 8 जून को अचानक दोपहर 11 बजे हायर ट्रीटमेंट सेंटर ले जाने की सलाह देते हुए अस्पताल ने जबरदस्ती रेफर लेटर बना दिया। मामला एक्सीडेंट का होने के कारण पोस्टमार्टम कराया गया तो रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि राजू की मौत 12 से 24 घंटे पहले ही हो गई थी। परिजनों ने इसकी शिकायत सीएमओ से की लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस