
पीलीभीत (Uttar Pradesh) । एक बेटे को अपने पिता के हिस्से का दूध पीना भारी पड़ा। गुस्साएं पिता ने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर दौड़े चाचा पर भी आरोपी ने फायर कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद आरोपी ने खुद के सीने से सटाकर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रायफल कब्जे में लेते हुए पड़ताल शुरू की है। यह मामला पूरनपुर थाना क्षेत्र के लोहना सोहना गांव का है।
यह है पूरा मामला
गुरमुख सिंह (52) सोमवार की रात छत पर अपने कमरे में था। उसने बेटा जसकरण सिंह (23) से दूध मंगाया। कुछ देर बाद जसकरण दूध का गिलास लेकर पिता के पास पहुंचा। गिलास में दूध कम था। पूछने पर बताया पी लिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।
इस वजह से खो बैठा आपा
परिवार के लोगों के मुताबिक विवाद के दौरान बेटे ने भी जवाब दे दिया। जिससे गुरमुख आपा खो बैठा। उसने पिटाई के बाद लाइसेंसी रायफल से बेटे के सीने में गोली मार दी। जसकरण जमीन पर गिर गया।
भाई पर चलाई गोली, फिर खुद किया सुसाइड
गोली की आवाज सुनकर जसरण का चाचा व गुरमुख का भाई अवतार सिंह दौड़ते हुए छत पर पहुंचे। सामने भतीजे की लाश देखकर वह भाई के हाथ से रायफल छीनने लगा। लेकिन, गुरमुख ने उस पर भी फायर झोंक दिया। गोली पैर में लगने से वह घायल हो गया। इतने में परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। यह देख गुरमुख ने अपने सीने में गोली मार ली। जिससे उसकी भी मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।