बलिया में डबल मर्डर के बाद सनसनी मची हुई है। मामले में एक शव कुएं में तो दूसरा घर के अंदर पड़ा मिला है। घटना के चार-पांच दिन पहले मृतक उमाशंकर और उनके बेटे के बीच विवाद हुआ था।
बलिया: जनपद के हल्दी थाना के सोनवाली गांव में पिता-पुत्र की हत्या के बाद सनसनी मच गई। पुत्र का शव गांव में ही 200 मीटर की दूरी पर कुएं में मिला। जबकि पिता का शव घर में एक कमरे में खून से लथपथ हालत में मिला। मामले में टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।
कुएं में पड़ा था विक्रम सिंह का शव
इस हत्या को किसने अंजाम दिया इसके बारे में कोई जानकारी नहीं लग सकी है। हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी में जब लोग सुबह शौच के लिए निकले तो उन्हें रास्ते में खून धब्बे दिखाई पड़े। यह धब्बे गांव के बाहर बागीचे में पहुंचे। वहां कुएं पर भी खून के धब्बे थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जब सीमेंट की पटिया को हटवाया तो अंदर लाश थी। शव की पहचान विक्रम सिंह के रूप में हुई। शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे।
घर के अंदर मिला उमाशंकर सिंह का शव
हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए उसके ऊपर सूखी जलकुंभी डाली गई थी। पुलिस जब मृतक के घर तक पहुंची तो वह कमरे में खून से सना एक ओर शव पड़ा था। कमरे में मिले मृतक की पहचान उमाशंकर सिंह के रूप में हुई। इस दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में सनसनी मची हुई है।
मामूली बात को लेकर हुआ था विवाद
लोगों ने बताया विक्रम तीन भाईयों में छोटा था। उनका बड़ा भाई दिलीप कई सालों से बाहर है। घर पर विक्रम और संदीप सिंह व पिता उमाशंकर रहते हैं। उमाशंकर घर बनवा रहे थे। चार-पांच दिन पहले दिलीप सिंह वहां आया था और दोनों के बीच किसी बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हुआ था।
देवरिया में छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, फॉरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण