इस कारण ढक दी गई ये मस्जिद, ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी, यह है पूरा मामला

Published : Mar 09, 2020, 09:01 AM IST
इस कारण ढक दी गई ये मस्जिद, ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी, यह है पूरा मामला

सार

इस बार नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन व हिंसा को देखते हुए पुलिस प्रशासन एहतियातन कई कदम उठा रहा है। इसी क्रम में "मस्ज़िद हलवाईयान" को ढका गया है। बता दें कि इस अतिसवेदनशील चौराहे पर भारी तादात में लोग होली खेलते आए हैं।  

अलीगढ़  (Uttar Pradesh) । होली पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन एक के बाद एक फैसले ले रहा है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अतिसंवेदनशील चौराहा अब्दुल करीम की "मस्ज़िद हलवाईयान" को टेंट के सामियाना और तिरपाल से ढक दिया गया है, ताकि होली के चलते मस्जिद पर कोई रंग ना फेंक दें। वहीं, अलीगढ़ एसपी सिटी अभिषेक के मुताबिक होली पर ड्रोन कैमरे से छतो को चेक किया गया है कि उस पर कोई आपत्तिजनक वस्तु तो नहीं है। संवेदनशील इलाकों में आरएएफ पीएसी के साथ पुलिस भी तैनात की जाएगी।
 

इस कारण प्रशासन ने लिया ये एक्शन
इस बार नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन व हिंसा को देखते हुए पुलिस प्रशासन एहतियातन कई कदम उठा रहा है। इसी क्रम में "मस्ज़िद हलवाईयान" को ढका गया है। बता दें कि इस अतिसवेदनशील चौराहे पर भारी तादात में लोग होली खेलते आए हैं।

एसपी सिटी ने कही ये बात
अलीगढ़ एसपी सिटी अभिषेक ने कहा है कि कोतवाली क्षेत्र के सब्जी मंडी चौराहे की "मस्ज़िद हलवाईयान" को ऐतियातन ढका जाता है। संवेदनशील एरिया होने के चलते जो भी दानेश्वरों लोग हैं उनसे बातचीत करके, ये एक ट्रेड है जो फॉलो किया जाता है। संवेदनशील एरिया है दोनों पक्षों के लोग इसमें कॉपरेट करते हैं ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।

5 हजार लोगों को नोटिस
अलीगढ़ एसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि होली पर शांति व्यवस्था कायम करने को 5000 नोटिस जारी किए गए हैं, जिसमें 1000 की संख्या में लोगों को पाबंद किया गया है। आरएएफ के साथ लोकल पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। 

ड्रोन कैमरे से रखी जा रही नजर
अलीगढ़ एसपी सिटी अभिषेक ने कहा कि ड्रोन कैमरे से छतो को चेक किया गया है कि उस पर कोई आपत्तिजनक वस्तु तो नहीं है। संवेदनशील इलाकों में आरएएफ पीएसी के साथ पुलिस भी तैनात की जाएगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शक्ति रसोई से बदली उषा की जिंदगी, योगी सरकार की योजना से बनी सफल उद्यमी
25 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा