
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया है। यहां कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव में बिजली कनेक्शन की जांच के दौरान बिजली विभाग की टीम ने महिला के घर की केबल कटिया की आशंका पर खींच ली, इससे केबिल टूटकर महिला के ऊपर जा गिरी और करंट लगने से महिला की मौत हो गई है।
यह है पूरा मामला
उन्नाव जिले के बिहार भगोले खेड़ा गांव का रहने वाला घनश्याम की 30 वर्षीय पत्नी सोनी करीब तीन साल से बच्चों के साथ मायके में रहती थी। उसके पिता रणजीत की एक माह पहले मौत हो गई थी और उसके पिता के नाम ही बिजली कनेक्शन था। इस बीच चौडगरा विद्युत उपकेंद्र के जेई मुकेश गौतम टीम के साथ कनेक्शन की जांच करने रावतपुर गांव पहुंचे थे। वह घर में कनेक्शन की चेकिंग करनने लगे और ुनको लगा की घर में कटिया लगी हुई है, इस आशंका पर विद्युत विभाग की टीम ने केबल खींची, तभी तार घर के पास से टूटकर सोनी पर जा गिरा और करंट लगने से सोनी की मौत हो गई।
बिजली विभाग की टीम को ग्राणीमों ने बनाया बंधक
इस हादसे के बाद पड़ोस में रहने वाले सोनू ने जब शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने जेई समेत पूरी टीम को घेरकर बंधक बना लिया और हंगामा करने लगे। वहीं प्रधानपति धीरेंद्र सिंह और पुलिस ने मुआवजे के आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया है। कल्यानपुर प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती ने बताया कि प्रधान पति ने तहरीर दी है, जिस पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रकिया की जायेगी। इस पर गांव वालों का कहना है कि ये बिजली विभाग की लापरवाही है। जिसकी वजह से महिला की जान चली गई है। गांव वालों ने कहा कि पुलिस में तहरीर देकर बिजली विभाग के जेई पर एक्शन होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।