फतेहपुर में बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने, कटिया के चक्कर में ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बिजली कनेक्शन की जांच के दौरान बिजली विभाग की टीम ने महिला के घर की केबल कटिया की आशंका पर खींच ली।  इससे केबिल टूटकर महिला के ऊपर जा गिरी और करंट लगने से महिला की मौत हो गई है।

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में विद्युत विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया है।  यहां कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रावतपुर गांव में बिजली कनेक्शन की जांच के दौरान बिजली विभाग की टीम ने महिला के घर की केबल कटिया की आशंका पर खींच ली, इससे केबिल टूटकर महिला के ऊपर जा गिरी और करंट लगने से महिला की मौत हो गई है।

यह है पूरा मामला
उन्नाव जिले के बिहार भगोले खेड़ा गांव का रहने वाला घनश्याम की 30 वर्षीय पत्नी सोनी करीब तीन साल से बच्चों के साथ मायके में रहती थी। उसके पिता रणजीत की एक माह पहले मौत हो गई थी और उसके पिता के नाम ही बिजली कनेक्शन था। इस बीच चौडगरा विद्युत उपकेंद्र के जेई मुकेश गौतम टीम के साथ कनेक्शन की जांच करने रावतपुर गांव पहुंचे थे। वह घर में कनेक्शन की चेकिंग करनने लगे और ुनको लगा की घर में कटिया लगी हुई है, इस आशंका पर विद्युत विभाग की टीम ने केबल खींची,  तभी तार घर के पास से टूटकर सोनी पर जा गिरा और करंट लगने से सोनी की मौत हो गई।

Latest Videos

बिजली विभाग की टीम को ग्राणीमों ने बनाया बंधक
इस हादसे के बाद पड़ोस में रहने वाले सोनू ने जब शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने जेई समेत पूरी टीम को घेरकर बंधक बना लिया और हंगामा करने लगे। वहीं प्रधानपति धीरेंद्र सिंह और पुलिस ने मुआवजे के आश्वासन देकर ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया है। कल्यानपुर प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती ने बताया कि प्रधान पति ने तहरीर दी है, जिस पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रकिया की जायेगी। इस पर गांव वालों का कहना है कि ये बिजली विभाग की लापरवाही  है। जिसकी वजह से महिला की जान चली गई है। गांव वालों ने कहा कि पुलिस में तहरीर देकर बिजली विभाग के जेई पर एक्शन होना चाहिए।
 

सपा के गढ़ में जीत हासिल करने के बाद सीएम योगी से मिले नवनिर्वाचित सांसद निरहुआ, भेंट में दिया खास उपहार

आजमगढ़ उपचुनाव जीतने के बाद मां का आशीर्वाद लेने घर पहुंचे निरहुआ,भावुक होकर 20 सेकंड तक पैरों में रखे रहे सिर

Share this article
click me!

Latest Videos

Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
नोएडा में हाई-टेक ठगी का भंडाफोड़, 76 गिरफ्तार: अमेरिका तक फैला फर्जीवाड़ा
Syria Civil war: सीरिया से वापस लौटे Indians, सुनाई तबाही की खौफनाफ कहानी | Israel Syria
हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...