एचसीएल कंपनी में काम करने वाली एक महिला इंजीनियर ने अपने सहकर्मी पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया।
नोएडा. जिले के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर तीन स्थित एचसीएल कंपनी में काम करने वाली एक महिला इंजीनियर ने इसी कंपनी में काम करने वाले एक इंजीनियर युवक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।
प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने शुक्रवार को बताया कि सेक्टर तीन स्थित एचसीएल कंपनी में कार्यरत एक महिला इंजीनियर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसी कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर विशाल जैन ने बृहस्पतिवार को उसके साथ कार्यालय के पास अश्लील हरकत की। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)