पुलिस ने कारीगर को डकैत बताकर की थी हत्या, CBI सामने लाया फर्जी एनकाउंटर का हैरान करने वाला सच

Published : Dec 21, 2022, 04:28 PM IST
पुलिस ने कारीगर को डकैत बताकर की थी हत्या, CBI सामने लाया फर्जी एनकाउंटर का हैरान करने वाला सच

सार

यूपी के जिले एटा में कारीगर को डकैत बताकर पुलिसकर्मियों ने हत्या की थी। जिसके बाद सीबीआई द्वारा केस हैंडल करने के बाद सच का खुलासा हुआ। पूरे 16 साल बाद मृतक के परिवार को न्याय मिला है और परिवार काफी खुश है। 

एटा: उत्तर प्रदेश के जिले एटा के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में साल 2006 को डकैत बताकर कारपेंटर को फर्जी एनकाउंटर में मारने वाले पुलिसकर्मियों को सजा 16 साल चार महीने और तीन दिन में मिल पाई। इस मामले में सीबीआई ने 13 बार एटा का दौरा कर 99 गवाह बनाए तब जाकर न्याय मिल पाया है। इस मामले में सीबीआई के विवेच रोहित श्रीवास्तव की भूमिका से परिवार के लोग काफी खुश है क्योंकि उनकी वजह से ही कारीगर को 16 साल बाद न्याय मिल सका। पुलिसकर्मियों ने उसके घरवालों को ही झूठी कहानी बताई थी।

थानेदार साहब को बुलाने की कही थी बात
दरअसल 18 अगस्त 2006 की रात की बात है। जब कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मिलावली निवासी राजाराम अपनी पत्नी संतोष और छोटे भाई अशोक के साथ सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव पहलोई अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। इस दौरान सिढ़पुरा थाने के सिपाही राजेंद्र व अजंट सिंह ने राजाराम को रोक लिया। फिर पुलिस की एक जीप आ गई और पुलिसकर्मी अपने साथ बैठा ले गए। राजाराम को पुलिस द्वारा ले जाने पर पत्नी ने टोका भी पर उससे कह दिया कि थानेदार साहब बुला रहे हैं। इसके बाद से राजाराम का कहीं भी पता नहीं चला। परिवार चार दिन तक तलाश करता रहा और थाने भी पहुंचा मगर कह दिया कि लूट के मामले में पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पुलिस ने यह भी कहा कि उन्हें उसी दिन छोड़ दिया था लेकिन यह सच नहीं था।

पोस्टमार्टम से खुला था पुलिस का पूरा खेल
कारीगर राजाराम की पत्नी संतोष का कहना है कि पांचवें दिन उनको पता चला कि पुलिसकर्मी उसके पति की अंत्येष्टि कराने के लिए शव को भूतेश्वर ले गए। वहां पर रहने वाले बंगाली बाबा राजाराम को जानते थे क्योंकि उनका फर्नीचर बनवाया था। इसकी वजह से उन्होंने राजाराम के शव को पहचान लिया। बंगाली बाबा ने शव के साथ परिवार के किसी व्यक्ति को नहीं देखा तो उनको शक हुआ तब तक परिवार के लोग पहुंच गए लेकिन तब तक चिंता जल चुकी थी। राजाराम के शव की पुष्टि बंगाली बाबा ने कर दी और उसके बाद परिवार ने पोस्टमार्टम से जानकारी जुटाई तो पुलिस का पूरा राज खुला।

पत्नी समेत पूरा परिवार आरोपियों को दिलाना चाहता था सजा
उसके बाद से ही राजाराम की पत्नी संतोष समेत पूरे परिवार का संघर्ष शुरू हुआ। अदालत में पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जब मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया लेकिन उसके बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी। फिर मृतक का परिवार हाईकोर्ट गया, जहां पर सीबीआई जांच के लिए आदेश हुआ। उसके बाद से ही सीबीआई के इंस्पेक्टर रोहित श्रीवास्तव ने मामले की विवेचना की। 16 साल 4 महीने और 3 दिन में अब न्याय मिला है। पत्नी संतोष समेत उसका भाई अशोक का कहना है कि हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए। सीबीआई इंस्पेक्टर नें निष्पक्षता पूर्वक विवेचना की और न्याय दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है इसलिए आज पूरा परिवार खुश है।

UP में जल्द 12 नए एयरपोर्ट को मिलेगी सौगात, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विकास को लेकर कहीं कई बड़े बातें

लखनऊ में कई व्यापारियों के यहां आयकर की छापेमारी जारी, दिल्ली से पहुंची टीम खंगाल रहीं दस्तावेज

हाथ में कुरान लेकर कानपुर से महराजगंज जेल के लिए रवाना हुए SP विधायक इरफान, परिवार को देख आंखों से छलके आंसू

SP प्रमुख अखिलेश की मुलाकात के अगले दिन बदली विधायक इरफान की जेल, कानपुर से महराजगंज में किया जाएगा शिफ्ट

BJP नगर चुनाव के जरिए साधेगी सामाजिक समीकरण, जानिए कैसे पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव की कर रही तैयारी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में 22 जनवरी को ठंड या धूप? जानिए मौसम का पूरा अपडेट
Prayagraj Weather Today: 22 जनवरी को कैसा रहेगा प्रयागराज का मौसम?