UP में जल्द 12 नए एयरपोर्ट को मिलेगी सौगात, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विकास को लेकर कहीं कई बड़े बातें

Published : Dec 21, 2022, 03:51 PM IST
UP में जल्द 12 नए एयरपोर्ट को मिलेगी सौगात, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विकास को लेकर कहीं कई बड़े बातें

सार

कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि यूपी 12 एयरपोर्ट संचालन वाला पहला प्रदेश होगा। 15 महीने के अंदर जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम भी शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योगी सरकार में सिर्फ विकास की बातें हो रही है। 

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जिले नोएडा में बनने वाला जेवर एयरपोर्ट साल 2024 की पहली तिमाही तक पूरी तरह से शुरू हो जाएगा। इस वजह से अगले 15 महीनों के ऊपर राज्य के लोगों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा। इन सबके अलावा जल्द ही 12 नए एयरपोर्ट मिलेंगे। इसके बाद से यूपी सिर्फ ऐसा राज्य होगा जहां एयरपोर्ट की संख्या 21 हो जाएगी। वर्तमान में नौ एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। राज्य में 12 एयरपोर्ट मिल जाने से जनता को बेहद लाभ मिलेगा।

सीएम योगी के नेतृत्व में हो रहा राज्य का विकास
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने बौमा कॉनएक्सपो की तरफ से लखनऊ में आयोजित रोड शो में कई बातों का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि विदेशों में हुए रोड शो के दौरान कई कंपनियों के साथ निवेश के लिए एमओयू साइन हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रदेश दुनिया की बड़ी कंपनियों के लिए निवेश का डेस्टिनेशन बन रहा है। इसकी वजह से बड़े स्तर पर यूपी के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है। सपा, बसपा सरकार में यूपी में माफियाओं का राज्य था लेकिन राज्य में सिर्फ और सिर्फ विकास की बातें हो रही है।

दुनिया की 600 से अधिक कंपनियां लेंगी हिस्सा 
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे और छह निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे बनने के बाद पूरे राज्य का 50 प्रतिशत से ज्यादा एक्सप्रेसवे नेटवर्क राज्य में होगा। देश का सबसे बड़ा राज्य होगा और अभी देश का 37.7 प्रतिशत एक्सप्रेसवे नेटवर्क यूपी में है। इसी दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने निवेशकों को राज्य में आमंत्रित किया है। वहीं दूसरी ओर बौमा कॉनएक्सपो इंडिया के सीईओ भूपिंदर सिंह का कहना है कि एक्सपो का आयोजन 31 जनवरी से 3 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश और दुनिया की 600 से अधिक कंपनियां हिस्सा लेंगी।

लखनऊ में कई व्यापारियों के यहां आयकर की छापेमारी जारी, दिल्ली से पहुंची टीम खंगाल रहीं दस्तावेज

हाथ में कुरान लेकर कानपुर से महराजगंज जेल के लिए रवाना हुए SP विधायक इरफान, परिवार को देख आंखों से छलके आंसू

SP प्रमुख अखिलेश की मुलाकात के अगले दिन बदली विधायक इरफान की जेल, कानपुर से महराजगंज में किया जाएगा शिफ्ट

BJP नगर चुनाव के जरिए साधेगी सामाजिक समीकरण, जानिए कैसे पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव की कर रही तैयारी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं
UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला