हाइवे पर दारोगा बन ओवरलोड ट्रकों से करते थे वसूली, असली पुलिस आई सामने तो खुला ये राज

यूपी के महोबा में पुलिस ने एक नकली दारोगा व उसके 6 नकली पुलिस के सिपाही बने साथियों को गिरफ्तार किया है। ये फ्रॉड हाईवे पर ओवरलोड ट्रकों से वसूली करते थे

महोबा(Uttar Pradesh ). यूपी के महोबा में पुलिस ने एक नकली दारोगा व उसके 6 नकली पुलिस के सिपाही बने साथियों को गिरफ्तार किया है। ये फ्रॉड हाईवे पर ओवरलोड ट्रकों से वसूली करते थे। पुलिस टीम ने मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर जब इन्हे पकड़ा तब ये राज सामने आया। इस गैंग की कार्यशैली देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए हैं। 

बता दें कि महोबा के आसपास नेशनल हाईवे पर ब्लैक स्कॉर्पियो से एक दारोगा की ट्रकों से वसूली करने की खबरें काफी दिन से पुलिस को मिल रही थी। पुलिस ने इस मामले के खुलासे के लिए जाल बिछाया तो पूरा सच सामने आ गया। पुलिस ने हाईवे से विनय सिंह नाम के युवक को दारोगा की वर्दी,स्कार्पियों कार से हूटर ,पुलिस पीए सिस्टम ओर पिस्टल कवर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके साथ नकली सिपाही बने उसके 6 साथियों को भी पकड़ा है। पुलिस इस जालसाजों से पूंछताछ कर रही है। 

Latest Videos

गिट्टी लदी ओवरलोड ट्रकों को बनाते थे निशाना 
महोबा ज़िले के कबरई कस्बे में तकरीबन 500 स्टोन क्रेशर है। जिनसे पूरे प्रदेश में गिट्टी की सप्लाई होती है । इन्ही क्रेशर प्लांट से गिट्टी लादकर निकलने वाले ओवरलोड ट्रकों को ये नकली पुलिस टीम निशाना बनाती थी। ट्रक ड्राइवरों को भी ओवर लोड होने के कारण पकडे जाने का डर होता था। जिसके कारण ये किसी से इस बारे में बताते भी नहीं थे। ट्रक ड्राइवरों के इसी डर से अवैध वसूली का खुला खेल खेला जा रहा था। 

दारोगा की टोपी गाड़ी के आगे रख दिखाते थे रौब 
पकडे गए जालसाज नेशनल हाइवे पर अपनी पुलिस लिखी स्कार्पियो गाड़ी के साथ ओवरलोड  ट्रकों को बॉर्डर पार कराने के नाम पर अवैध वसूली करते थे । यह लोग अपनी गाड़ी में आगे पुलिस की कैप रख कर रौब दिखाते थे । ट्रक ड्राइवर हूटर लगी और पुलिस लिखी गाड़ी में दरोगा की कैप देख कर इन्हें असली पुलिस मान कर मोटी रकम दे देते थे । इनके गिरफ्तार होने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने भी माना कि यह गैंग पुलिस की टोपी और पुलिस लिखी गाड़ी का दुरुपयोग करते थे ।

ग्राम प्रधान पति है गैंग का सरगना 
पकडे गए सभी जालसाज महोबा के कबरई विकास खंड के सुरहा गांव के रहने वाले है । पुलिस सूत्रों की माने तो इस गैंग का सरगना सुरहा के ग्राम प्रधान का पति निरंजन है। ये सभी उसी के बनाए हुई प्लान के आधार अपर काम करते थे। कबरई थाने की पुलिस इस फर्जी दरोगा और उसके साथियों से पूंछ तांछ कर रही है। माना जा रहा है कि इस मामले में पुलिस विभाग से जुड़े हुए कुछ लोग भी बेनकाब हो सकते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज