किसान के बेटे ने बिना कोचिंग पास की यूपीएससी परीक्षा, कुछ ऐसा रहा सफलता का सफर

चरथावल में किसान के बेटे ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 437वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के हासिल की। रमणीक त्यागी ने घोषित परिणाम में 437वीं रैंक प्राप्त की है। 

Asianet News Hindi | Published : May 31, 2022 7:42 AM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद के चरथावल में किसान के बेटे ने संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी में 437वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने जनपद के साथ ही माता-पिता का नाम रोशन किया। रमणीक त्यागी का परिणाम आने के बाद तमाम लोगों ने उनके घर पर पहुंचकर बधाई दी। क्षेत्र के मोहल्ला बाजार खुर्द निवासी किसान नीरज त्यागी के पुत्र रमणीक त्यागी ने यूपीएससी के घोषित परिणाम में 437वीं रैंक हासिल करने के बाद उनका प्रशासनिक अधिकारी बनने का रास्ता साफ हो गया।

बिना कोचिंग उत्तीर्ण की परीक्षा 
रमणीक की माता रश्मि त्यागी कस्बे के ही अरविंद विद्या निकेतन स्कूल में प्रधानाचार्या के पद पर कार्यरत हैं। रश्मि के अनुसार रमणीक की प्रारम्भिक शिक्षा अरविंद विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल चरथावल में संपन्न हुई। इसके बाद उन्होंने मुजफ्फरनगर के एमजी पब्लिक स्कूल में इंटर की परीक्षा पास की। बीएससी की डिग्री उनके द्वारा एसडी डिग्री कॉलेस से उत्तीर्ण की। एलएलबी की शिक्षा ग्रहण करने के लिए वह डीएवी डिग्री कॉलेज में दाखिला लेकर यूपीपीएससी की तैयारी करते रहें। परिजनों की ओर से बताया गया कि रमणीक ने बिना कोचिंग के ही घर पर रहते हुए यह परीक्षा उत्तीर्ण की। 

Latest Videos

क्षेत्र के लोगों में भी दिख रही है खुशी 
जैसे ही परीक्षा का परिणाम आया तो तमाम लोगों का बधाई देने के लिए वहां पर ताता लग गया। रमणीक को इस तरह से मिली सफलता के बाद उनके परिजनों के अलावा क्षेत्र के लोगों में भी खुशी की लहर है। स्वजनों का कहना है कि रमणीक शुरुआत से ही पढ़ाई में काफी अव्वल थे। उनकी लगन के चलते ही यह सफलता हासिल हो सकी है। सभी उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। 

पिता की मौत के बाद मां के साथ थाने पहुंचा मासूम, कहा- अंकल मुझे और मां को दादा-दादी और चाचा से बचा लीजिए

देवरिया में छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, फॉरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar