आरोपी के धमकाने के बाद नाबालिग रेप पीड़िता ने खुद का किया ऐसा हाल, 12 दिनों तक पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

यूपी के जिले फर्रुखाबाद में आरोपी की धमकियों से परेशान दुष्कर्म पीड़िता ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 11 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। एसएसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के जिले फर्रुखाबाद में आरोपी की धमकियों से परेशान नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बड़ा कदम उठा लिया। किशोरी के इस कदम के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। दरअसल किशोरी ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली। आनन-फानन में उसको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 11 दिन से लड़की जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। पीड़िता के घरवालों ने पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी है। उनके आदेश के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कर रही है। 

11 दिनों के अंदर इलाज में खर्च हुए लाखों रुपए
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की निवासी 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी से गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया था। दुष्कर्म कर आरोपी ने धमकाना शुरू कर दिया। इस वजह से उसने खुद को ही खत्म करने का कदम उठाया और अपने ऊपर डीजल डाल लिया। गंभीर हालत में घरवालों ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की ओर से कार्रवाई न किए जाने पर परिजन ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। 11 दिनों के अंदर लाखों रुपए खर्च हो गए हैं और पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है।   

Latest Videos

चार नवंबर को किशोरी ने लगाई थी खुद पर आग
पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा था लेकिन कोर्ट से जमानत पर छूट गए। एक आरोपी तो किशोरी से जबरन शादी करने का दबाव बना रहा है और दूसरी जगह शादी करने पर धमकी देता है। इससे परेशान होकर किशोरी ने चार नवंबर को खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली। जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने सैफई के लिए रेफर कर दिया। वहीं सैफई में सही उपचार न मिलने पर उसे शहर के मसेनी स्थिति प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

आरोपी को गिरफ्तार करने की कही बात
पीड़ित किशोरी के घरवालों के अनुसार एसपी को पूरे मामले में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने 12 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की। दुष्कर्म पीड़िता के पिता और मां ने एसपी से बेटी की आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। उसके बाद शहर के पुलिस अधीक्षक ने इस घटना के 12 दिन बाद आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी कराने की बात कही है। 

SP नेता इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, फॉरेंसिंक रिपोर्ट में हुए कई खुलासे, विधायक की तलाश में फिर छापेमारी

रायबरेली: बच्चों के सामने महिला टीचर्स आपस में भिड़ीं, क्लास लगाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, वीडियो हुआ वायरल

अलीगढ़: युवक की हैवानियत से सब हुए हैरान, पत्नी को गंदी फिल्म दिखाकर करता है जुल्म, सास बोली- यह सब सामान्य है

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM