फतेहपुर में चाचा और भतीजे के रिश्ते की खुली पोल, घर वालों के मना करने पर उठाया बड़ा कदम

Published : May 30, 2022, 01:34 PM IST
फतेहपुर में चाचा और भतीजे के रिश्ते की खुली पोल, घर वालों के मना करने पर उठाया बड़ा कदम

सार

फतेहपुर जिले में रिश्ते में लगने वाले चाचा और भतीजी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग था और सादी करना चाहते थे।

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में शादी तय होने से नाराज प्रेमिका और प्रेमी ने आत्महत्या कर ली है। दोनों का शव युवक के घर के बाहर बनी कोठरी में फंदे से लटका मिला है। लड़की जो दुपट्‌टा ले रखी थी, उसी से दोनों ने फंदा लगाकर जान दे दी है। ​​​​​गांव वालों के मुताबिक, दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी लगते हैं। वे दो साल से प्रेम संबंध में थे। दोनों के परिवार इसका विरोध कर रहे थे। हालांकि, किसी की तरफ से कोई आरोप नहीं लगा है। न ही पुलिस के पास तहरीर पहुंची है।

जानिए क्या है पूरा मामला
यह मामला ललौली क्षेत्र के मुत्तौर गांव का है। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। जहां पर जीने मरने की कसम खाकर चाचा और भतीजी ने एक साथ फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। प्रेमी जोड़े की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पता चला है कि चाचा और भतीजी के बीद लंहे वक्त से प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों को अक्सर एक साथ देखा जाता था। कई बार समझाने के बाद भी जब दोनों ने अकेले में मिलना बंद नहीं किया तो एक बार लड़की को घरवालों ने पीटाई भी की थी।

10 दिन पहले युवक सूरत से आया था घर
गांव वालों के मुताबिक, दोनों शनिवार शाम को दोनों घर के बाहर कोठरी में जाते हैं और जुदा होने की डर से फांसी लगा लेते हैं। घर के बाहर खेल रहे बच्चे कमरे में पहुंचे तो दोनों को फंदे से लटकता देखा, उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से दोनों शवों को फंदे से उतारा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किए जा सके ट्रैकर्स, आईटीबीपी अस्पताल में कराया गया भर्ती

अमरोहा में आदमखोर कुत्तों ने ले ली एक और मासूम की जान,जाने पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए