बांदा में ट्यूशन टीचर के साथ नाबालिग का इश्क आया सामने, पिता ने उठाया ऐसा कदम

Published : Jun 11, 2022, 01:57 PM IST
 बांदा में ट्यूशन टीचर के साथ नाबालिग का इश्क आया सामने, पिता ने उठाया ऐसा कदम

सार

बांदा में ऑनर किलंग का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की और ट्यूशन टीचर के बीच कथित प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने अपनी बेटी की जान ले ली है।

बांदा: यूपी के बांदा में ऑनर किलिंग मामला देखने को मिला है। जहां पर एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस के मुताबिक, घर आकर ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर से उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी से नाराज पिता ने गुस्से में आकर तमंचे से बेटी की हत्या कर दी और उसका शव पीछे वाले कमरे में रख दिया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
यूपी के बांदा जिले के एक गांव में 28 मई को नाबालिग लड़की का शव उसी के घर में मिला था। उसके शरीर पर घाव के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की बात सामने आई है। जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। लेकिन शक ऑनर किलिंग को लेकर भी जताया जा रहा था. मौके से मृतका के परिजन लापता थे. इस पर पुलिस को और संदेह हुआ. SP अभिनन्दन ने मामले की जांच के लिए दो टीमें गठित की गई है।

पुलिस के मुताबिक ट्यूशन टीचर  और नाबालिग के बीच था रिश्ता
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग और ट्यूशन टीचर एक साथ स्कूल में पढ़ते थे. मृतका के छोटे भाई-बहनों को वह घर ट्यूशन पढ़ाने आता था। इसी बीच दोनों में प्रेम हो गया था। एक दिन पिता ने बेटी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और क्रोध में आकर अवैध तमंचे से गोली मारकर बेटी की हत्या कर दी थी। इस घटना को लेकर बांदा के एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि 'थाना कमासिन के एक गांव में एक लड़की का शव उसके घर से बरामद हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था।' वहीं आरोपी पिता को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

धर्म परिषद की बैठक में 16 प्रस्ताव पारितः मस्जिद में CCTV-रिकॉर्ड हो मौलानाओं का भाषण, बने जिहादियों की सूची

पबजी के लिए मां की हत्यारे बेटे ने कहा- पहले भी आया था कत्ल का ख्याल, कोई भी पछतावा नहीं

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP AI & Health Innovation Conference में बोले एक्सपर्ट- 'फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को सशक्त बनाए तभी सफल होगा AI'
Gorakhpur Mahotsav 2026: बॉलीवुड नाइट के लिए पहुंचे सिंगर बादशाह, CM योगी से की शिष्टाचार भेंट