दोस्तों ने दूल्हे को पिलाई शराब, जयमाल स्टेज पर दुल्हन बोली-जब ये है हाल तो घर में कितना पीते होंगे

Published : May 27, 2021, 07:22 AM IST
दोस्तों ने दूल्हे को पिलाई शराब, जयमाल स्टेज पर दुल्हन बोली-जब ये है हाल तो घर में कितना पीते होंगे

सार

बताते हैं कि दुल्हन ने सभी की मौजूदगी में कहा, जब यह बारात के दिन ही इतना शराब पी कर के आए हैं तो घर पर कितना पीते होंगे, जब इन्हें मेरे मां-बाप भाई की मर्यादाओं का ख्याल नहीं है तो यह मेरी देखभाल क्या कर पाएंगे, जिसपर परिवार के लोगों ने भी साथ दिया। 

प्रयागराज ( Uttar Pradesh) । दोस्तों के कहने पर दूल्हे ने शराब पी ली और वह लड़खड़ाते हुए जयमाल स्टेज पर पहुंच गया। यह सब देख दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। फिर क्या हंगामा शुरू हो गया। दोनों पक्षों में पंचायत हुई। भरी पंचायत ने दुल्हन ने कहा, जब इतनी शराब यहां पी रखी है तो घर में कितनी पीते होंगे। ये मेरा क्या ख्याल रखेंगे। जिसके बाद बारात वापस लौट गई। यह घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। 

दोस्तों ने पिलाई थी शराब
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र के चौखंडी गांव से मंगलवार की रात बारात आई थी। आरोप है कि अपने दोस्तों के कहने पर दूल्हे ने शराब पी ली और नशे में स्टेज पर पहुंच गया। दुल्हन के भाई ने जब दूल्हे को समझाने का प्रयास किया तो उसने गाली गलौज करते हुए बेइज्जत करना शुरू कर दिया। जिसे देख दुल्हन ने शादी करने से इंकार कर दिया।

दुल्हन बोली-यह मेरी क्या कर पाएंगे देखभाल
बताते हैं कि दुल्हन ने सभी की मौजूदगी में कहा, जब यह बारात के दिन ही इतना शराब पी कर के आए हैं तो घर पर कितना पीते होंगे, जब इन्हें मेरे मां-बाप भाई की मर्यादाओं का ख्याल नहीं है तो यह मेरी देखभाल क्या कर पाएंगे, जिसपर परिवार के लोगों ने भी साथ दिया। इसी दौरान किसी ने पुलिस को खबर कर दी। जहां दोनों पक्षों ने आपस में बैठकर के बिना किसी जोर दबाव के सुलह समझौता कर लिया। दूल्हा बिना दुल्हन के ही शराबी दूल्हा बारात लेकर वापस चला गया।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

लखनऊ से प्रयागराज तक...यूपी के कई शहर घने स्मॉग की चपेट में, हवा की क्वालिटी खराब
उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा