Gaziabad Web City में घर लेकर पछता रहे, हाईटेक सिटी के नाम पर बिल्डर ने दिया धोखा, सड़कों पर उतरे लोग

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एनएच-24 के पास टाउनशिप में एक हजार से अधिक परिवारों ने अपने आशियाने का सपना पूरा करने के लिए इसमें घर खरीदे। इसको गाजियाबाद के उप्पल चड्ढा हाईटेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और दिलबर्ड रीयलहोम प्राइवेट लिमिटेड ने डेवलप किया। 

गाजियाबाद। रोटी-रोजगार के लिए बड़े शहरों की ओर रूख करने वाला आम आदमी बड़े-बड़े बिल्डर्स के हाथों ठगा जा रहा है। पाई-पाई जोड़कर वह सपनों का घर पाने के लिए अपनी थाती बिल्डर्स की बातों में आकर सौंप दे रहा है लेकिन जब सुविधाओं की बात आ रही है तो वह खुद को छला महसूस कर रहा। गाजियाबाद (Gaziabad) के वेब सिटी (web city) में रहने वालेा सैकड़ों परिवार भी घर लेकर पछता रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं के अभाव में कई साल से आश्वासनों की घुट्टी पी रहे लोग अब सड़कों पर उतरने को बाध्य हो गए हैं। रविवार को अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिलाओं ने शांतिपूर्ण ढंग से धरना-प्रदर्शन शुरू किया। इन लोगों की मांग है कि पांच सालों से वह बिल्डर की मनमानी से परेशान हैं। अब पानी सिर से ऊपर उठ चुका है। 

गाजियाबाद में एनएच-24 के पास हाईटेक टाउनशिप

Latest Videos

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के गाजियाबाद में एनएच-24 (NH-24)  के पास करीब पांच साल पहले एक टाउनशिप बसाने का काम शुरू हुआ था। इस टाउनशिप में एक हजार से अधिक परिवारों ने अपने आशियाने का सपना पूरा करने के लिए इसमें घर खरीदे। इस टाउनशिप को हाईटेक शहर के रूप में डेवलप करने का दावा किया गया था। इसको गाजियाबाद के उप्पल चड्ढा हाईटेक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (Uppal Chaddha Hightech Developers Private Limited) और दिलबर्ड रीयलहोम प्राइवेट लिमिटेड (Dilbird Realhome Pvt Ltd) ने डेवलप किया। 

लेकिन लोगों का सपना टूटने लगा

इस टाउनशिप के लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया है कि बिल्डर ने घर बुक करते और उसे सौंपते समय पूरी हाईटेक सुविधाओं का दावा किया था। इन्हीं सुविधाओं के लिए हर साल काफी अधिक मेंटेनेंस चार्ज भी लेता रहा। लेकिन असलियत यह कि वह सामान्य सुविधाएं तक देने में नाकाम रहा। जब भी शिकायत की जाती तो वह आश्वासन देता लेकिन उसे पूरा नहीं करता था। 

न इंटरनेट, न परिवहन सुविधा न कोई खेलकूद ग्राउंड

वेब सिटी में निवास करने वाले लोगों का आरोप है कि फ्लैट बेचते समय बिल्डर ने इंटरनेट सुविधा, पीने का स्वच्छ पानी, परिवहन सुविधा, खेलने का ग्राउंड, स्कूल, बेहतरीन अस्पताल आदि देने का वादा किया था। लेकिन पांच साल बीतने को है और कोई सुविधा नहीं मिल सकी है जबकि हर साल मेंटेनेंस के नाम पर फीस भी वसूली की जा रही है। बिल्डर मनमाने तरीके से बिजली बिल जमा करने का दबाव बनाता है, जब चाहता है कनेक्शन काट देता है। शुद्ध पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करा पाया। 

सड़कों पर उतरे लोग, मांगे पूरी होने तक करेंगे आंदोलन

वेब सिटी के लोगों ने रविवार से सुविधाओं की मांग के लिए धरना देना शुरू कर दिया है। सड़कों पर उतरे लोगों की मांग है कि वह तबतक यह आंदोलन जारी रखेंगे जबतक बिल्डर किए गए वादों को पूरा नहीं करता और सुविधाएं उनको नहीं दी जाती। 

Read this also:

BJP सांसद Gautam Gambhir को तीसरी धमकी, दिल्ली पुलिस कुछ नहीं उखाड़ सकती, हमारे जासूस पुलिस में

NITI Aayog: Bihar-Jharkhand-UP में सबसे अधिक गरीबी, सबसे कम गरीब लोग Kerala, देखें लिस्ट

West Bengal BJP खेमे में निराशा: SC ने कहा-मुकुल रॉय केस में विधानसभा अध्यक्ष निर्णय लेंगे

Share this article
click me!

Latest Videos

'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
भूकंप आपदा के बाद PM मोदी ने कैसे बदल दी गुजरात की तकदीर?
महाकुंभ 2025: ना बिजली-ना पानी...व्यवस्था देख बाबा का दिमाग खराब, कहा- योगी के स्वागत में सब बिजी
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...