गाजियाबाद: सीओ पर लगा सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों को बचाने का आरोप, पिता ने एसएसपी से लगाई मदद की गुहार

गाजियाबाद में सीओ पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों को बचाने का आरोप लगा है। मामले को लेकर पीड़िता ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित पिता का कहना है कि विवेचना को लेकर भी उनके साथ जानकारी साझा नहीं की जाती है। 

गाजियाबाद: महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर सरकार की ओर से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि इसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली लगातार कटघरे में हैं। ताजा मामला गाजियाबाद से सामने आया। यहां कविनगर के एसएचओ व दो दारोगा के निलंबन के बाद तीसरे मामले में सीओ कविनगर अवनीश कुमार के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। हालांकि खुद पर लगाए गए आरोपों को सीओ की ओर से निराधार बताया गया है। 

सीओ पर लगा अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप 
आपको बता दें कि 19 मई को दलित किशोरी को कार में अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता के पिता के द्वारा आरोप लगाया गया था। पिता का कहना था कि मामले में विवेचक सीओ अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने एसएसपी से मुलाकात कर सीओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी मांग की। मामले में तकरीबन दो सप्ताह पहले मुकुल नाम के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। हालांकि दो आरोपित अभी भी फरार हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपित परिवार के साथ में फरार है और रिश्तेदार व पुलिस उन पर समझौते के लिए दवाब बना रहे हैं। मामले में बारे में पूछने पर विवेचक उन्हें कोई जवाब नहीं देते और विवेचना के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। 

Latest Videos

मुख्य आरोपित हो चुका है गिरफ्तार 
मामले में पीड़िता स्वंय नामाजद आरोपितों के खिलाफ बयान दे चुकी हैं लेकिन पुलिस आरोपितों को बचाने के प्रयास में जुटी हुई है। लिहाजा उनके साथ ही पूरे परिवार को खतरा बना हुा है। वहीं इस मामले में शिकायत को लेकर सीओ अवनीश कुमार ने बताया कि उन पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। मुख्य आरोपित को जेल भेजा जा चुका है, इसी के साथ अन्य दोनों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। 

सरयू में स्नान कर रहे दंपत्ति से मारपीट की करणी सेना ने ली जिम्मेदारी, कहा- आगे भी उठाएंगे ऐसे कदम

सरयू नदी में पति को पीटने वालों पर दर्ज हुआ मुकदमा, वायरल वीडियो के बाद एक्टिव हुई पुलिस

कानपुर हिंसा: बढ़ी फंडिंग के आरोपी मुख्तार बाबा की मुश्किलें, पंक्चर बनाने से करोड़पति बनने तक ऐसा रहा सफर

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह