
गाजियाबाद: सोशल मीडिया एक ओर जहां संवाद का सशक्त माध्यम बनकर सामने आया है तो वहीं दूसरी ओर लोग इसके जरिए माहौल खराब करने का भी प्रयास कर रहे हैं। अलग-अलग हिस्सों से इस तरह के मामले सामने आए हैं। कई जगहों पर तो हिंसा-उपद्रव तक के हालात उत्पन्न हो गए। ताजा प्रकरण दिल्ली से सटे गाजियाबाद से आया है। जहां कुछ युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद बवाल हो गया।
इंस्टाग्राम से शुरू हुआ था पूरा विवाद
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम पर हुए विवाद के बाद दो युवकों को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया गया। शनिवार की दोपहर में यह घटना सामने आई। हमले में गंभीर रूप से घायल दो युवकों को गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दोनों ही युवकों को इलाज जारी है। पुलिस भी मामले को लेकर छानबीन में जुटी हुई है। इसी के साथ अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने की तैयारी जारी है। पुलिस के अनुसार जस्सीपुरा निवासी घायलों का इंस्टाग्राम पर घूकना के रहने वाले युवकों से विवाद हो गया था। यह विवाद धार्मिक टिप्पणी को लेकर हुआ था। इसके बाद दोनों के द्वारा ही देख लेने की धमकी दी गई थी।
आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
इसी बीच घूकना के रहने वाले आरोपितों ने जस्सीपुर आकर दोनों युवकों के साथ मारपीट की। इसी के साथ चाकुओं से उन्हें गोद दिया। आपको बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस आनन-फानन में आरोपितों की गिरफ्तारी में लगी हुई है। मामले के तूल पकड़ने से पहले ही आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस की ओर से किया जा रहा है। बताया गया कि इस विवाद की वास्तविक शुरुआत इंस्टाग्राम से ही हुई थी जिसके बाद इस मामले ने बड़ा रुप ले लिया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।