सार

गुलरिहां थाना क्षेत्र अंतर्गत पैतृक संपत्ति में अधिकार दिलाने का झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण का मामला सामने आया। पैतृक संपत्ति में हिस्सा दिलाने के नाम पर महिला के नन्दोई ने ही इस वारदात को अंजाम दिया।

गोरखपुर: गुलरिहां थाना क्षेत्र में एक महिला को उसके पति की पैतृक संपत्ति का अधिकार दिलाने का झांसा देकर शारीरिक शोषण का मामला सामने आया। यह कार्य किसी और ने नहीं बल्कि उसके नन्दोई ने किया है। अब पीड़िता जब जमीन दिलाने के लिए नन्दोई पर दबाव बना रही है तो वह उसे धमकी दे रहा है। मामले को लेकर पीड़िता ने थाने से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक न्याय की गुहार लगाई है। महिला थक हार कर एसएसपी के पास पहुंची और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया।

पैतृक संपत्ति में नहीं दर्ज हुआ महिला का नाम 
गुलरिहां निवासी पीड़ित महिला का आरोप है कि उसकी एक पुत्री है। उसके पति की मौत 2015 में हो गई थी। इसके बाद से ही करमहां बुजुर्ग निवासी उसके नन्दोई अच्छेलाल का उसके परिवार में आना-जाना शुरू हो गया। अच्छेलाल के उसके ससुर को अपने पक्ष में कर पूरी पैतृक संपत्ति को 13 अक्टूबर 2016 को परिवार के सभी शेयर धारकों को रिजस्टर्ड वसीयत करवा लिया। इसमें अच्छेलाल खुद गवाह बन गया। महिला ने बताया कि पैतृक संपत्ति में उसका नाम भी दर्ज नहीं हुआ है। 

दुष्कर्म का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी 
पीड़िता ने इस बात को लेकर जब नन्दोई अच्छेलाल से पूछा तो उन्होंने आश्वस्त किया कि आपका हिस्सा आपके सास के नाम पर दर्ज करवा दिया गया है। कुछ समय के बाद पूरी जमीन का बैनामा करवा दिया जाएगा। इस बीच आरोपी ने प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर उसका दुष्कर्म भी किया। हालांकि बाद में जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसी के साथ जमीन को भी किसी और से बेचने की बात कही। फिलहाल मामले में पीड़िता ने वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर मामले में मदद की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

15 आईपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, बदले गए सीतापुर और सोनभद्र समेत इन जिलों के कप्तान

चंदौली: पुलिस की पिटाई से छात्रा की मौत के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, सीबीआई जांच की थी मांग