सार
ब्लागर रितिका हत्याकांड मामले में पुलिस की छानबीन जारी है। छानबीन में सामने आया कि फ्लैट नंबर 404 के अंदर जान बचाने को लेकर संघर्ष किया गया। फ्लैट के अंदर विपुल कैद मिला है।
आगरा: जनपद में ओमश्री अपार्टमेंट के फ्लैट 404 में महिला ब्लागर रितिका सिंह के संघर्ष के कई साक्ष्य मिले हैं। इस बीच साथ में रहे विपुल ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उसके हाथ बांधकर उसे भी बाथरूम में बंद कर दिया। इस बीच कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ मिला और बाल भी टूटे पड़े थे। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं।
आकाश ने ही करवाई महिलाओं की एंट्री
पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आकाश गौतम अपनी पूरी तैयारी के साथ वहां पर आया था। वह सुबह तकरीबन 10.36 बजे अपार्टमेंट के गेट से अन्य लोगों के साथ अंदर दाखिल हुआ। इस बीच किसी को शक न हो इसके लिए दो अन्य महिलाओं की एंट्री भी उसने करवाई। गार्ड मुन्ना ने जब उन्हें टोका तो आकाश वहां पर आ गया और उसने महिलाओं की एंट्री अपने ही साथ करवाई। उनके द्वारा सुनीता नाम लिखते हुए फ्लैट नंबर 601 में जाने की बात लिखी गई। हालांकि वह 404 में गए। यह सब इसलिए किया गया जिससे गार्ड को उनकी सही जानकारी न मिल सके।
फ्लैट के अंदर बंद मिला विपुल
मोबाइल नंबर के आगे वहां पर आकाश का नाम भी लिखा गया। इसके बाद एक-एक कर पांचों अंदर की ओर चले गए। सभी को पहले से ही रितिका के फ्लैट की जानकारी थी। तकरीबन 15 से 20 मिनट के बाद अपार्टमेंट के पिछले हिस्से से गिरने की आवाज आई तो शोर मचाने के बाद गार्ड ने गेट बंद कर दिया। लाश पड़ी मिलने पर लोग वहां से भागते हुए दिखाई पड़े। इस बीच आकाश ने उसके साथ ही महिलाओं को भी पकड़ लिया। हालांकि उसके दो साथियों का कुछ पता नहीं लग सका। जब लोग फ्लैट में पहुंची तो विपुल अंदर बंद मिला। उसे खोलकर बाहर निकालने के बाद मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से साक्ष्य संकलन किया।
अपार्टमेंट के पिछले हिस्से में नहीं मिला कैमरा
पुलिस ने अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी तो आकाश गौतम के साथ पांच लोग के आने के भी डिजिटल साक्ष्य वहां पर मिले। हालांकि रितिका जहां अपार्टमेंट के पिछले हिस्से में गिरी वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं है। लिहाजा यह पता नहीं लग सका कि उसे किसने धक्का दिया है।
15 आईपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, बदले गए सीतापुर और सोनभद्र समेत इन जिलों के कप्तान