गाजियाबाद: इंस्टाग्राम पर धार्मिक टिप्पणी के बाद विवाद, चाकूबाजी में 2 युवक घायल 

इंस्टाग्राम पर की गई टिप्पणी के बाद गाजियाबाद में दो पक्षों में विवाद सामने आया। इस बीच दो युवक चाकूबाजी में घायल हो गए। घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। 

गाजियाबाद: सोशल मीडिया एक ओर जहां संवाद का सशक्त माध्यम बनकर सामने आया है तो वहीं दूसरी ओर लोग इसके जरिए माहौल खराब करने का भी प्रयास कर रहे हैं। अलग-अलग हिस्सों से इस तरह के मामले सामने आए हैं। कई जगहों पर तो हिंसा-उपद्रव तक के हालात उत्पन्न हो गए। ताजा प्रकरण दिल्ली से सटे गाजियाबाद से आया है। जहां कुछ युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद बवाल हो गया।

इंस्टाग्राम से शुरू हुआ था पूरा विवाद 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंस्टाग्राम पर हुए विवाद के बाद दो युवकों को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया गया। शनिवार की दोपहर में यह घटना सामने आई। हमले में गंभीर रूप से घायल दो युवकों को गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दोनों ही युवकों को इलाज जारी है। पुलिस भी मामले को लेकर छानबीन में जुटी हुई है। इसी के साथ अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने की तैयारी जारी है। पुलिस के अनुसार जस्सीपुरा निवासी घायलों का इंस्टाग्राम पर घूकना के रहने वाले युवकों से विवाद हो गया था। यह विवाद धार्मिक टिप्पणी को लेकर हुआ था। इसके बाद दोनों के द्वारा ही देख लेने की धमकी दी गई थी। 

Latest Videos

आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस 
इसी बीच घूकना के रहने वाले आरोपितों ने जस्सीपुर आकर दोनों युवकों के साथ मारपीट की। इसी के साथ चाकुओं से उन्हें गोद दिया। आपको बता दें कि इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस आनन-फानन में आरोपितों की गिरफ्तारी में लगी हुई है। मामले के तूल पकड़ने से पहले ही आरोपितों को गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस की ओर से किया जा रहा है। बताया गया कि इस विवाद की वास्तविक शुरुआत इंस्टाग्राम से ही हुई थी जिसके बाद इस मामले ने बड़ा रुप ले लिया।

गोरखपुर: पति की मौत के बाद जमीन दिलाने के नाम पर नन्दोई ने किया दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाई मदद की गुहार

ब्लागर रितिका हत्याकांड: 404 नंबर फ्लैट में हुआ था जान बचाने के लिए संघर्ष, 20 मिनट के अंदर गिरने की आई आवाज

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts